Azamgarh News: निफा द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर Blood Donation Camp का हुआ आयोजन, 138 लोगों ने किया रक्तदान

Azamgarh News: रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे लोग है, जिनको अभी भी रक्तदान करने से डर लगता है। तो हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें जागरूक करें।;

Update:2025-03-23 20:01 IST

निफा द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर Blood Donation Camp का हुआ आयोजन (Photo- Social Media)

Azamgarh News: आज़मगढ़ जनपद में नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (निफा) और नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) आज़मगढ़ द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में अंतरराष्ट्रीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 138 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।

नीमा चिकित्सकों ने अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए शिविर के को-ऑर्डिनेटर डॉ.डी.डी. सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है।

धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे लोग है, जिनको अभी भी रक्तदान करने से डर लगता है। तो हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें जागरूक करें।

हम लोगों की यह भावना जन-जन तक पहुंचनी चाहिए कि रक्तदान महादान है, इससे लाखों लोगों की जिंदगी बच सकती है। निफा अध्यक्ष अजीम अहमद ने कहा कि हर तीन माह में एक बार रक्तदान करना चाहिए। इससे आपके शरीर में आयरन की मात्रा ठीक बनी रहती है, जिसके कारण दिल संबंधी बीमारियां नहीं होती है।

रक्तदान के फायदे 

अगर आप रक्तदान करेंगे तो आपके शरीर में खून के नए कण बनेंगे, जिससे आपका स्वास्थ्य सही रहेगा। रक्तदान करने से ब्लड प्रेशर सामान्य और कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम रहता है। नियमित रुप से रक्तदान करने से कैलोरी और फैट जल्दी बर्न होता है, जिससे मोटापा भी नहीं होता। नीमा अध्यक्ष डॉ. मनीष राय ने कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा के लिए किया गया प्रमुख कार्य है।


रक्तदान करने से हमारा स्वास्थ्य बेहतर होता है, साथ ही किसी मरीज की जान बचाने से सुकून मिलता है । रक्तदान शिविर में निफा और नीमा आज़मगढ़ के चिकित्सकों के अतिरिक्त जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ. प्रेम प्रकाश राय, डॉ चक्रधर दूबे, डॉ. अज़ीम अहमद, डॉ. मनीष राय, डॉ मनीष चौबे, डॉ. आरती सिंह, डॉ. अजय यादव, डॉ. अमित प्रजापति, डॉ. दीपक शर्मा, प्रवीण सिंह, दीपक दूबे, जगत वर्मा, राकेश पाण्डेय, गौरव मयंक गुप्ता, शशांक राजभर, कृष्ण मोहन चौधरी आदि लोगों ने रक्तदान किया।

शिविर को सफल बनाने में निफा और नीमा के पदाधिकारियों के अतिरिक्त ब्लड बैंक के सुबाष चंद पाण्डेय सहित सभी कर्मचारियों का सहयोग रहा।

Tags:    

Similar News