Azamgarh News: दो सगे भाइयों के बीच जमीनी सम्बन्धी विवाद में बड़ा भाई धक्के से हुआ घायल, हुई मौत

Azamgarh News: बिलरियागंज थाना अंतर्गत अंडाखोर टिकरिया गांव निवासी गोरेलाल यादव तथा अभिराम यादव आपस में सगे भाई हैं। पारिवारिक जमीन को लेकर सुबह 10 बजे दोनों भाइयों में कहा सुनी होने लगी।;

Update:2025-03-22 20:31 IST

दो सगे भाइयों के बीच जमीनी विवाद में एक की मौत (Photo- Social Media)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत अंडाखोर गांव में शनिवार की सुबह दो सगे भाईयों के बीच जमीन सम्बन्धी विवाद में परिवार के बीच हुई हाथापाई के दौरान धक्का लगने से एक भाई जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन इलाज के लिए उसे सीएचसी बिलरियागंज ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सगे भाई जमीन के लिए आपस में भिड़े

घटना के बारे में बताया जाता है कि बिलरियागंज थाना अंतर्गत अंडाखोर टिकरिया गांव निवासी गोरेलाल यादव तथा अभिराम यादव आपस में सगे भाई हैं। पारिवारिक जमीन को लेकर सुबह 10 बजे दोनों भाइयों में कहा सुनी होने लगी। मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

अभिराम यादव पुत्र स्वर्गीय पिल्लू यादव द्वारा अपने बड़े भाई गोरेलाल यादव उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय पिल्लू यादव को हाथापाई के दौरान धक्का दे दिया गया, जिससे गोरेलाल यादव जमीन पर गिरा और बेहोश हो गया।

मुकदमा दर्ज

घायल को परिजनों ने आनन-फानन में सीएचसी बिलरियागंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतक के पास दो बच्चे और एक बच्ची हैं। मृतक पेशे से आटो चालक था। इस बावत थानाध्यक्ष बिलरियागंज सुनील दूबे ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News