Azamgarh news :अज्ञात वाहन की टक्कर में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

Azamgarh News: तरौलिया थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Report :  Shravan Kumar
Update:2024-11-22 18:58 IST

Azamgarh News (newstrack)

Azamgarh news:  22 नवम्बर आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना एक तिलक समारोह से लौटते समय हुई। थाना क्षेत्र के लहनपट्टी गांव निवासी दुर्गेश विश्वकर्मा उम्र करीब 36 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश विश्वकर्मा तथा भोराजपुर निवासी श्याम सुंदर विश्वकर्मा पुत्र फूलचंद विश्वकर्मा गुरुवार को बलिया में दुर्गेश विश्वकर्मा के एक रिश्तेदार के तिलक समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से लौटते समय रात करीब 10 बजे अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में दुर्गेश विश्वकर्मा की मौत हो गई, जबकि श्याम सुंदर विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों लोगों को सौ शैय्या युक्त संयुक्त जिला चिकित्सालय अतरौलिया ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दुर्गेश विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया। श्याम सुंदर विश्वकर्मा की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो बच्चे अंश उम्र करीब 7 वर्ष और दिव्यांशी उम्र करीब 11 वर्ष है। कुछ दिन पहले ही वह मुंबई से एक तिलक समारोह में शामिल होकर घर लौटा था। एसएचओ वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Tags:    

Similar News