Azamgarh News: आजमगढ़ से बड़ी खबर, श्रेया की मां लगातार लगा रही गुहार, मेरी बेटी की हत्या हुई है

Azamgarh Shreya Suicide Case: मृतक छात्रा श्रेया तिवारी की मां नीतू तिवारी ने अपनी बेटी की आत्महत्या के मामले में स्कूल प्रबंधन पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है।

Update:2023-08-12 15:48 IST

Azamgarh News: आजमगढ़ (Azamgarh Shreya Suicide Case) की रहने वाली 11वीं क्लास की छात्रा श्रेया तिवारी की आत्महत्या का मामला गरमाया हुआ है। आरोपियों को जमानत मिलने के बाद से मृतक छात्रा के परिजन भड़के हुए हैं। शनिवार को श्रेया के माता-पिता के साथ अन्य सामाजिक संगठन भी सड़कों पर उतरे और इंसाफ की गुहार लगाई। परिजनों की मांग है कि मामले की विवेचना आजमगढ़ को दी जाए, जो पिछले दिनों मऊ ट्रांसफर कर दी गई थी।

मामला मऊ ट्रांसफर होते ही अगले ही दिन दोनों आरोपियों प्रिंसिपल सोनम मिश्रा और क्लास टीचर अभिषेक राय को जमानत मिल गई थी। जिसके बाद से श्रेया के माता-पिता मऊ पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य पर पूरा भरोसा है, इसलिए केस की विवेचना यहीं (आजमगढ़) पर हो।

श्रेया की मां ने लगाया बड़ा आरोप

मृतक छात्रा श्रेया तिवारी की मां नीतू तिवारी ने अपनी बेटी की आत्महत्या के मामले में स्कूल प्रबंधन पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, मेरी बेटी ने सुसाइड नहीं किया, उसकी हत्या हुई है। उसे पहले जान से मारा गया, फिर उसे छत से नीचे फेंक दिया गया। नीतू तिवारी ने कहा कि वह जीवन की अंतिम सांस तक इंसाफ की लड़ाई लड़ेगे। वहीं, श्रेया के पिता ऋतुराज तिवारी ने कहा कि हम हाईकोर्ट जाने के साथ ही सीएम योगी से भी जल्द मुलाकात करेंगे और उनसे न्याय की गुहार लगाएंगे।

हजारों लोगों ने निकाला शहर में पैदल मार्च

आजमगढ़ शहर में शनिवार को मृतक श्रेया तिवारी को न्याय दिलाने की मांग की खातिर हजारों लोग सड़कों पर उतरे। वेशली इंटर कॉलेज से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला गया। मार्च में श्रेया के माता-पिता के अलावा सामाजिक संगठन और अन्य लोग शामिल थे। सभी ने एक स्वर में श्रेया के हत्यारों को कठोर सजा देने की मांग की।

क्या है पूरा मामला ?

31 जुलाई को आजमगढ़ स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज में 11वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा श्रेया तिवारी के बैग में मोबाइल फोन मिला था। आरोप है कि इसी को लेकर प्रिंसिपल सोनम मिश्रा और क्लास टीचर अभिषेक राय उसके साथ बुरी तरह पेश आए। दोनों ने छात्रा को सबके सामने जलील किया। जिससे आहत होकर उसने स्कूल की तीसरीं मंजिल की छत से कूदकर अपनी जान दे दी। इस मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर स्कूल की प्रिंसिपल सोनम मिश्रा और क्लास टीचर अभिषेक राय को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। लेकिन बीते गुरूवार को जब मामले की विवेचना आजमगढ़ से मऊ ट्रांसफर हुई तो दोनों को जमानत मिल गई। जिसे लेकर पीड़ित पक्ष और आम लोग आक्रोशित हैं।

Tags:    

Similar News