Azamgarh News: एसएचओ सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित, महकमे में मचा हड़कंप

Azamgarh News: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता तथा स्वेच्छाचारिता बरतने पर थाना प्रभारी तहबरपुर, चौकी प्रभारी लालगंज थाना देवगाँव व 02 आरक्षियों को निलम्बन कर जांच के आदेश दिये हैं।

Report :  Shravan Kumar
Update: 2024-06-19 13:46 GMT

SP Anurag Arya (Pic: Newstrack) 

Azamgarh News: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता तथा स्वेच्छाचारिता बरतने पर थाना प्रभारी तहबरपुर, चौकी प्रभारी लालगंज थाना देवगाँव व 02 आरक्षियों को निलम्बन कर विभागीय जांच के आदेश दिये हैं। उप निरीक्षक श्रीमती मधुपनिका थाना प्रभारी तहबरपुर के द्वारा वादी की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत न कराने, अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त को बिना लिखा-पढ़ी के थाना तहबरपुर पर अवैध रूप से बैठाया गया, पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता व स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप पाया गया। इसी तरह आरक्षी गौरव कुमार यादव व आरक्षी अजय कुमार राय थाना तहबरपुर के द्वारा एक अभियुक्त को उसके घर से उठाकर थाना तहबरपुर पर लाया गया तथा बिना लिखा-पढ़ी के थाना तहबरपुर पर अवैध रूप से हवालात में बन्द किया गया।

इन मामलों में हुई कार्रवाई

इसी तरह उप निरीक्षक अजीत कुमार चौधरी चौकी प्रभारी लालगंज, थाना देवगांव आजमगढ़ के द्वारा 17 माार्च 2024 को थाना देवगांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 103/24 धारा 366 भादवि की विवेचना में लगभग 03 माह का समय व्यतीत हो जाने के बावजूद भी अपह्ता की बरामदगी हेतु सार्थक प्रयास न करते हुए अपह्ता की बरामदगी/विवेचना का निस्तारण न करने, लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दौरान एनबीडब्लू की गिरफ्तारी, आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, निरोधात्मक कार्यवाहियां, प्रकाश में आये गो-तस्करी के अभियुक्तों का सत्यापन व निरोधात्मक कार्यवाही व हिस्ट्रीशीटरों की नियमित रुप से निगरानी न करने व जनशिकायत प्रकोष्ठ/उच्चाधिकारीगण से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों पर मात्र खानापूर्ति कर सरसरी तौर पर जांच करते हुए विलम्ब से आख्या प्रेषित किया गया एवं कस्बा लालगंज निवासी एक व्यक्ति का उत्पीड़न करते हुए उनकी मोटर साइकिल सीज किया गया, जिससे कस्बा लालगंज के व्यापारियों/ठेकेदारों में रोष व्याप्त होने, चौकी लालगंज में किसी प्राईवेट व्यक्ति के निरन्तर आने-जाने एवं चौकी के कार्यों में दखल देने हेतु पदीय दायित्वों के प्रति, उदासीनता, स्वेच्छाचारिता व पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने के घोर लापरवाही बरतने के आरोप है। उपरोक्त आरोप में 18 जून को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा थाना प्रभारी तहबरपुर, चौकी प्रभारी लालगंज थाना देवगाँव व 02 आरक्षियों को निलम्बित करते हुये विभागीय जांच का आदेश दिया गया।

अवैध रूप से लाल और नीली बत्ती लगाने वाले 580 वाहनों का चालान

यातायात निदेशालय उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस आजमगढ़ द्वारा जनपद आजमगढ़ में विभिन्न स्थानों पर चौक चौराहा पर लाल /नीली बत्ती, उत्तर प्रदेश सरकार, भारत सरकार, पुलिस कलर अवैध रूप से अपने निजी वाहनों पर लगाकर चल रहे उनके विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है 300 वाहनों को चेक किया गया जिसमें 28 वाहनों पर अवैध रूप से लाल/ नीली बत्ती, उत्तर प्रदेश सरकार, भारत सरकार, पुलिस कलर अपने वाहन में लगाए हुए थे उनका चालान करवाई किया गया। अब तक जनपद में लगभग 580 वाहनों का चालान हो चुका है।

Tags:    

Similar News