Azamgarh: यशवंत सिंह ने 60 दिव्यांगजनों को बांटी निःशुल्क ट्राईसाइकिल, कहाः योजनाओं से न रहें वंचित
Azamgarh: पूर्व एमएलसी ने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एव प्रधानमंत्री के योगदान से दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।;
Azamgarh News
Azamgarh News: विकास खण्ड-जहानागंज आजमगढ़ के प्रांगण में पूर्व से चिन्हित कुल 60 दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राईसाइकिल का वितरण पूर्व एमएलसी एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार यशवंत सिंह एवं ब्लाक प्रमुख श्री रमेश प्रसाद कन्नौजिया के कर कमलों द्वारा किया गया किया गया। पूर्व एमएलसी ने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एव प्रधानमंत्री के योगदान से दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उनके द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजनों में बहुत प्रतिभा होती है।
प्रदेश सरकार उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है। सरकार का प्रयास है कि कोई दिव्यांगजन उपकरणो एवं अन्य चलाई जा रही योजनाओं से वंचित न रहें। ब्लाक प्रमुख महोदय द्वारा बताया गया कि यदि कोई भी दिव्यांगजन जो उपकरण एवं अन्य योजनाओं से वंचित रह गये है। उनके आवेदन पत्रों को पूर्ण कराकर लाभान्वित किया जायेगा। दिव्यांगजन सशक्तीकरण आधिकारी, आजमगढ़ शशांक सिंह द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी, तथा उनके द्वारा बताया गया कि पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जाता है।
इस योजना के आवेदन, पंजीकरण हेतु विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल divyangjanup.upsdc.gov. in विकसित किया गया है। ऐसे पात्र दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिमअंगों/सहायक उपकरणों की आवश्यकता है, वे पोर्टल divyangjanup.upsdc.gov. in पर ऑनलाइन आवेदन करें। वितरण कैम्प में शियानन्द यादव, सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण), जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कार्यालय सहायक सुरेन्द्र लाल गौतम, अभिषेक कुमार, जितेन्द्र प्रजापति, बचपन डे-केयर सेन्टर आजमगढ़ के सुबाष चन्द समन्वयक, ब्रजभूषण त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।