बाबा साहेब के कार्यक्रम से पहले तोड़फोड़, बसपा ने सपा पर लगाया आरोप, कार्रवाई नहीं

बीएसपी विधायक जय प्रकाश निषाद ने आरोप लगाया कि यह काम सपा के गुंडों ने किया है। निषाद ने कहा कि इसकी शिकायत सुबह पांच बजे ही सीओ चौरीचौरा और थानेदार से कर दी गई थी। बीएसपी विधायक ने अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, लेकिन सूचना के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की;

Update:2016-12-06 18:48 IST

गोरखपुर: चौरीचौरा थाना क्षेत्र के सरैया सरदारनगर ग्राउंड में डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के लिए लगाए गए बैनर-पोस्टर बीती रात फाड़ दिए गए। मामले में सूचना दिए जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई न होने पर बसपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।

बैनर पोस्टर फाड़े

-चौरीचौरा क्षेत्र के सरैया सरदारनगर ग्राउंड में मंगलवार को बाबा साहेब अम्बेडकर के 61 वें परिनिर्वाण दिवस का कार्यक्रम आयोजित था।

-यह कार्यक्रम स्थानीय विधायक जय प्रकाश निषाद के नेतृत्व में बीएसपी कार्यकर्ताओं ने आयोजित किया था।

-लेकिन कार्यक्रम से पहले ही कुछ उपद्रवियों ने बीती रात ग्राउंड मे लगे बड़े बड़े होर्डिंग-बैनर उखाड़ फेंके।

-आरोप है कि ये अराजक तत्व कार्यक्रम के लिए इकट्ठा किया गया कुछ सामान भी चुरा ले गए।

सपा पर आरोप

-विधान सभा चौरीचौरा के बीएसपी विधायक जय प्रकाश निषाद ने आरोप लगाया कि यह काम सपा के गुंडों ने किया है।

-निषाद ने कहा कि इसकी शिकायत सुबह पांच बजे ही सीओ चौरीचौरा और थानेदार से कर दी गई थी।

-बीएसपी विधायक ने अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, लेकिन सूचना के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की

-विधायक निषाद ने कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने की धमकी दी है।

-निषाद ने कहा कि प्रशासन दबाव में कार्रवाई नहीं कर रहा है और आंदोलन की सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

आगे स्लाइड्स में देखिए तोड़फोड़ के कुछ और फोटोज...

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News