बडगाम हेलीकॉप्टर क्रैश: शहीदों के परिजनों को 25-25 लाख की आर्थिक मदद

राज्य सरकार ने जम्मू काश्मीर के बडगाम में भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए प्रदेश के तीन शहदों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी का भी प्रावधान किया गया है।;

Update:2019-02-28 21:43 IST

लखनऊ: राज्य सरकार ने जम्मू काश्मीर के बडगाम में भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए प्रदेश के तीन शहदों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी का भी प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़ें ......ईवीएम के लिए जीपीएस लगे वाहनों का ही होगा इस्तेमाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के रहने वाले शहीद दीपक पाण्डेय मथुरा के रहने वाले पंकज सिंह तथा वाराणसी के रहने वाले विशाल कुमार पाण्डेय को के परिवारों को 25-25 लाख तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा उनकी स्मृति में उनके गांव के सम्पर्क मार्ग का नाम शहीद के नाम पर रखने की घोषणा की है।

Tags:    

Similar News