मुन्ना बजरंगी हत्याकांड: जांच में दोषी पाए गए बागपत जेल के जेलर उदय प्रताप बर्खास्त
यूपी के गृह विभाग ने शुक्रवार को एक जेलर व एक डिप्टी जेलर को बर्खास्त कर दिया है। बाहुबली मुन्ना बजरंगी की हत्या के वक्त बागपत जेल के जेलर रहे उदय प्रताप सिंह को जांच के बाद बर्खास्त किया गया है।
लखनऊ: यूपी के गृह विभाग ने शुक्रवार को एक जेलर व एक डिप्टी जेलर को बर्खास्त कर दिया है। बाहुबली मुन्ना बजरंगी की हत्या के वक्त बागपत जेल के जेलर रहे उदय प्रताप सिंह को जांच के बाद बर्खास्त किया गया है।
गौरतलब है कि जुलाई 2018 में कुख्यात अपराधी सुनील राठी ने माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस पर यूपी के प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने तत्कालीन जेलर उदय प्रताप सिंह को बर्खास्त करने का आदेश दिया है।
इसके अलावा मुजफ्फरनगर जेल में स्टिंग मामले में दोषी पाए जाने पर डिप्टी जेलर धीरेंद्र कुमार सिंह को भी बर्खास्त कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें...मेरठ: पुलिस ने शोरूम कर्मचारी विक्रम हत्याकांड का किया ख़ुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार