Baghpat Route Diversion: बागपत-शामली में रुट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले समझ लें रूट प्लान
Baghpat Route Diversion: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' लेकर राहुल गांधी आज बागपत पहुंचेंगे, जिसको देखते हुए बागपत पुलिस ने रुट डायवर्जन किया है।
Baghpat Route Diversion: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' लेकर राहुल गांधी आज बागपत पहुंचेंगे, जिसको देखते हुए बागपत पुलिस ने रुट डायवर्जन किया है। बता दें कि आज यानी कि दिनांक 3.1 2023 व 4.1 2023 को राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा बागपत से शामली जाएगी। भारत जोड़ो जात्रा को ध्यान में रखते हुए डूंडाहेड़ा खेकड़ा जनपद बागपत से शामली मुजफ्फरनगर एवं सोनीपत हरियाणा राज्य को जाने वाले आने वाले सभी वाहनों का दिनांक 3.1. 2023 को समय प्रातः 10:00 से 4:00 एक 2023 की रात्रि 12:00 बजे डायवर्जन किया गया है।
यहां बागपत में ट्रैफिक आज कैसा रहेगा
डूडाहेड़ा बॉर्डर गाजियाबाद बॉर्डर से जनपद शामली के मध्य सभी प्रकार के वाहन ऑटो रिक्शा दोपहिया बस ट्रक कार आदि का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
- दिनांक 3.1. 2023 को प्रातः 10:00 से शामली मुजफ्फरनगर व सोनीपत हरियाणा राज्य की ओर से आने वाले सभी प्रकार के धारी व हल्के वाहन जिनका गंतव्य दिल्ली मेरठ व गाजियाबाद है, इन सभी वाहनों को राष्ट्रीय वंदना चौक बागपत बागपत से डायवर्ट कर गाजियाबाद व दिल्ली की ओर पिलाना भट्टा होते हुए ग्राम की गोली चिरोड़ी एवं बंथला की ओर से उनके गंतव्य पर भेजा जाएगा। साथ ही दिनांक 4.1.2023 को उक्त मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण तक प्रतिबंधित रहेगा।
- दिनांक 3.1.2023 समय प्रातः 10:00 से 4.1.2023 की मध्य रात्रि 12:00 बजे तक गाजियाबाद व दिल्ली राज्य की ओर से जनपद बागपत शामली मुजफ्फरनगर बस सोनीपत हरियाणा राज्य की ओर जाने वाले सभी प्रकार के हल्के व भारी वाहनों का आवागमन पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा।
- दिनांक 3.1.2023 समय प्रातः 10:00 बजे से 4.1.2023 की रात्रि 12:00 बजे तक पेरीफेरल एक्सप्रेसवे मार्ग से गाजियाबाद व नोएडा और कुंडली हरियाणा राज्य की ओर से जनपद बागपत में आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा, उक्त मार्ग से आने वाले सभी वाहन सीधे पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के माध्यम से अपने गंतव्य पर जा सकेंगे।