Bahraich Crime News: जीते और हारे प्रधान समर्थकों में जमकर पथराव, हादसे में घायल बच्ची को लेकर हुआ था विवाद
Bahraich Crime News: यूपी के बहराइच जिले के राम गांव थाना क्षेत्र इलाके में बाइक हादसे में घायल बालिका के इलाज के दौरान खर्च हुए रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया।
Bahraich Crime News: यूपी के बहराइच जिले के राम गांव थाना क्षेत्र इलाके में बाइक हादसे में घायल बालिका के इलाज के दौरान खर्च हुए रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मौजूदा ग्राम प्रधान और हारे ग्राम प्रधान प्रत्याशी के समर्थकों के बीच विवाद शुरू हो गया।
विवाद इतना बढ़ा कि दोनो पक्ष के लोग आमने सामने आ गए। जमकर ईंट पत्थर चले। कई वाहन भी टूट गए। उपद्रव में फायरिंग भी हुई। उपद्रव में महिला समेत सात लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्ष के लोगों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
महिला समेत सात लोग घायल
प्रदेश में पंचायत चुनाव को अभी एक माह ही बीते हैं। लेकिन हार जीत को लेकर प्रधानों और हारे प्रधानों के समर्थक छोटी छोटी बात को लेकर मारपीट कर रहे हैं। रामगाँव थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरटिया अमीनपुर गांव निवासी अली अहमद की सात वर्षीय पुत्री सहीन अपने घर के बाहर खेल रही थी।
इसी दौरान एक बाइक सवार गुजरा। जिसकी चपेट में बालिका आ गई। घायल बालिका को देख बाइक सवार वाहन छोड़कर फरार हो गया। बताया जाता है कि बालिका का इलाज कराने के लिए कुछ लोग बाइक से आए और सुलह समझौता कराने लगे।
इसी दौरान दवा के रुपए को लेकर विवाद शुरू हो गया। ग्राम प्रधान पप्पू और हारे प्रत्यासी जवाहर के समर्थक आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। फायरिंग भी हुई। कई बाइक तोड़ दिए गए। मारपीट में महिला समेत सात लोग घायल हो गए। उपद्रव की सूचना पाकर थानाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया गांव निवासी जमालुद्दीन की तहरीर पर जवाहिर समेत 10 के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। जबकि इबरार की ओर से चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि एक पक्ष से चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट की तहरीर दी गई है। जबकि दूसरे पक्ष से घायल के इलाज में खर्च पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ है। तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।