Etawah: सपा ने चलाया पीडीए चर्चा अभियान, लोगों को पार्टी के प्रति किया जागरूक

समाजवादी पार्टी ने लोगों को पार्टी के प्रति जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है। जिसको लेकर सोमवार को सपा के कई नेता ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-27 17:36 IST

etawah news

Etawah News: जिले में समाजवादी पार्टी ने ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर लोगों को पार्टी के प्रति जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है। पार्टी की तरफ से ग्रामीण इलाके में पीडीए चर्चा अभियान चलाया गया। जिसके तहत लोगों को पार्टी की खूबियों के बारे में जानकारी दी गई।

ग्रामीण इलाकों में सपा ने चलाया पीडीए चर्चा अभियान

इटावा में समाजवादी पार्टी ने लोगों को पार्टी के प्रति जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है। जिसको लेकर सोमवार को सपा के कई नेता ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे जहां पर उन्होंने पीडीए के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने का काम किया। बताते चलें कि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू मुख्य अतिथि के तौर पर जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में पहुंचे जहां पर उनके साथ सपा ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह यादव, सेक्टर प्रभारी पिंकी यादव मौजूद रहे।

जहां पर उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को समाजवादी पार्टी के प्रति जागरूक किया और बताया कि जब प्रदेश में हमारी सरकार थी तो लोगों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता था और और प्रदेश में आपराधिक मामले नहीं हुआ करते थे। हमारी पार्टी सभी को साथ में लेकर चलने का काम करती है जिसको लेकर ही च्क्। बनाया गया है। जिसका पूरा नाम पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक है।

बाबा साहब का अपमान नहीं करेंगे बर्दाश्त

पीडीए चर्चा में शामिल होने पहुंचे सपा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारे संविधान के साथ लगातार छेड़छाड़ करने का काम किया जा रहा है। संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का लगातार कुछ लोग अपमान करने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को बता देना चाहते हैं कि अगर संविधान से छेड़छाड़ की या फिर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया तो पीडीए बर्दाश्त नहीं करेगा। इस दौरान कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अनिल प्रताप यादव, ब्लॉक प्रमुख मोंटी यादव, सेक्टर प्रभारी निलोई यादव समेत समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग मौके पर मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News