बहराइच: चोरी के शक में पकड़े गए युवक की पुलिस हिरासत में मौत
हुजूरपुर थाने में चोरी के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिए गए एक युवक की पुलिस के थर्ड डिग्री से मौत हो गई। एसपी के निर्देश पर तीन चिकित्सकों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया है। एसपी ने लापरवाह प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। अपराध निरीक्षक को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।
बहराइच: हुजूरपुर थाने में चोरी के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिए गए एक युवक की पुलिस के थर्ड डिग्री से मौत हो गई। एसपी के निर्देश पर तीन चिकित्सकों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया है। एसपी ने लापरवाह प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। अपराध निरीक्षक को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।
ये भी देंखे:जानिए अब प्रियंका चोपड़ा ऐसा क्या पहना, आ गईं ट्रोलर्स के निशाने पर
हुजूरपुर के धुरखी गांव निवासी केशरी सिंह के घर पर करीब पखवाड़े भर पहले चोरी की वारदात हुई थी। गांव निवासी अशोक सोनी (27) पुत्र रामसागर सोनी उनके यहां नौकर था। पुलिस चोरी की घटना की जांच कर रही थी। इसी मामले में अशोक को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। परिजनों का आरोप है कि उसे पुलिस ने थर्ड डिग्री इस्तेमाल कर चोरी का सच उगलवाने की कोशिश की।जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने अशोक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरैयाटाड में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया। जहां उसकी मौत हो गयी। एसपी डाक्टर गौरव ग्रोवर ने हुजूरपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है।
ये भी देंखे:जब नरगिस को देखर नर्वस हो गए थे सुनील दत्त, पढ़िए उनसे जुड़ी कहानियां
अपराध निरीक्षक राकेश पाण्डेय को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। कोतवाली देहात के निरीक्षक मनोज राय को हुजूरपुर का प्रभार दिया गया है। एसपी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे और भी कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।