Bahraich News: खौफनाक जंगल में फंसे 155 स्कूली बच्चे, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे SDM ने सुरक्षित बच्चों को गोंडा किया रवाना
Bahraich News: गोंडा जिले के थाना धानेपुर क्षेत्र के समी नगर राजापुर से न्यू स्टैंडर्ड शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान नामक स्कूल के 130 बच्चों और 25 स्टाफ समेत 155 लोगों का एक बड़ा दल तीन बसों में टूर लेकर शनिवार की शाम जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के वनग्राम बिछिया बाजार पहुंचा।;
Bahraich News:बहराइच के कतर्नियाघाट जंगल में फंसे थे गोंडा के 155 बच्चे, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम मोतीपुर ने बच्चों को सुरक्षित गोंडा भिजवाया। एसडीएम बिछिया से मिहीपुरवा तक बसों से गए, स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल को लगाई फटकार
गोंडा जिले के एक निजी स्कूल से 3 बसों से बच्चों का टूर शनिवार देर शाम बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के सीमावर्ती और वन क्षेत्र के कतर्नियाघाट जंगल में पहुंचा। जहां स्कूली बच्चों को असुविधाओं और परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार ने प्रिंसिपल और प्रबंधन को लापरवाही के लिए फटकार लगाई और बच्चों को बस से वापस गोंडा भेज दिया।
गोंडा जिले के थाना धानेपुर क्षेत्र के समी नगर राजापुर से न्यू स्टैंडर्ड शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान नामक स्कूल के 130 बच्चों और 25 स्टाफ समेत 155 लोगों का एक बड़ा दल तीन बसों में टूर लेकर शनिवार की शाम जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के वनग्राम बिछिया बाजार पहुंचा। रात होते देख उन्होंने जंगल से सटे रेलवे स्टेशन परिसर में डेरा डाल दिया। बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों को एक साथ देखकर चौकी प्रभारी राजकुमार यादव ने उनसे पूछताछ की, जिस पर पता चला कि स्कूल से एक टूर नेपाल के सीसपानी के लिए निकला था, लेकिन देर शाम होने के कारण उन्हें नेपाल में प्रवेश नहीं करने दिया गया, जिसके बाद उन्होंने जंगल के किनारे बिछिया बाजार में बच्चों के साथ अपना डेरा डाल दिया था। जिस पर चौकी इंचार्ज व स्थानीय लोगों ने उन्हें भीषण ठंड व घने जंगल से निकलकर पास के कारीकोट आबादी में स्थित सरकारी स्कूल में रहने की सलाह दी।
स्थानीय लोगों ने वहां मौजूद अध्यापकों से बच्चों के सोने व खाने के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि बच्चे बसों में ही सोएंगे। आपको बता दें कि भीषण ठंड में इतनी बड़ी संख्या में बच्चों को बिना किसी सुविधा के टूर लेकर जंगल क्षेत्र में पहुंचना स्कूल प्रशासन की लापरवाही को साफ दर्शाता है। आपको बता दें कि टूर में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे शामिल थे। इस दौरान समाजसेवी जंग हिंदुस्तानी व स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार को दी।
सूचना मिलने पर एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार मौके पर पहुंचे और बच्चों को जलपान कराकर सुरक्षित गोंडा के लिए रवाना किया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन व प्रधानाचार्य को कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार बसों के साथ बिछिया से मिही पुरवा तक गए। इस दौरान एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार, थाना प्रभारी सुजौली हरीश सिंह, चौकी इंचार्ज राजकुमार यादव, समाजसेवी जंग हिंदुस्तानी, सरोज यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।