Bahraich News : बढ़ती ठंडक में ठिठुरते गरीबों को डीएम ने अपने हाथों से पहनाया कंबल
Bahraich News : डीएम मोनिका रानी ने मौके पर मौजूद गरीब मुसाफिरों, रिक्शा चालकों, मरीज़ों के तीमारदारों व अन्य जरूरतमंदो को कम्बल का वितरण किया।
Bahraich News : बहराइच में अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं असहाय तथा कमज़ोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाये जाने के उद्देश्य से नव वर्ष 2025 की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने रात्रि नगर क्षेत्र का भ्रमण कर रोडवेज व महर्षि बालार्क चिकित्सालय में संचालित रैन बसेरों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
अपने हाथों से गरीबों को पहनाया कंबल
डीएम मोनिका रानी ने मौके पर मौजूद गरीब मुसाफिरों, रिक्शा चालकों, मरीज़ों के तीमारदारों व अन्य जरूरतमंदो को कम्बल का वितरण किया। महर्षि बालार्क चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार को निर्देश दिया कि सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अलाव की व्यवस्था की जाये तथा चिकित्सालय के प्रसव कक्ष, इमरजेन्सी व अन्य वार्डों में रूम हीटर लगवाये तथा शरद ऋतु के दौरान भर्ती मरीज़ों के लिए कम्बल की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने बताया कि जनपद में 250 से अधिक स्थानों पर अलाव जलवाये जा रहे हैं। डीएम ने बताया कि राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मार्फत नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में रैन बसेरों व अलाव की निरन्तर चेकिंग करायी जा रही है तथा जरूरतमन्द लोगों को कम्बल का वितरण भी किया जा रहा है।
इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर तहसीलदार सदर अनिरूद्ध कुमार यादव, डीएचईआईओ बृजेश कुमार सिंह, आयुष चिकित्साधिकारी डॉ. पीयूष नायक सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।