Bahraich News: आखिर थाने के सामने महिलाओं ने क्यों किया प्रदर्शन, जानिए पुलिस ने किया कौन सा कारनामा
Bahraich News: थाना सुजौली क्षेत्र में बुधवार को दो दर्जन से अधिक महिलाएं थाने पहुंच गईं जहां थाने के सामने एकत्रित होकर महिलाओं ने हाथ उठाकर प्रदर्शन कर पुलिस के रवैया पर नाराजगी जाहिर की।
Bahraich News: बहराइच जनपद के सुजौली थाना क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने सुजौली थाने के बाहर खड़े होकर थाने के सामने हाथ उठाकर प्रदर्शन किया है। यह महिलाएं पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज हैं और आक्रोश दिखाने के लिए थाने के आगे हाथ उठाकर प्रदर्शन कर रही हैं जिसका कारण यह है कि उनके गांव में पुलिस बिना महिला कांस्टेबल के पहुंची और जबरदस्ती लोगों के घर में घुसकर छानबीन करने लगी और ग्रामीणों पर अवैध शराब के कारोबार का आरोप लगाते हुए गहन तलाशी की इससे नाराज होकर महिलाओं ने सुजौली थाने के बाहर खड़ी होकर प्रदर्शन किया है।
दरअसल जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र में बुधवार को दो दर्जन से अधिक महिलाएं थाने पहुंच गईं जहां थाने के सामने एकत्रित होकर महिलाओं ने हाथ उठाकर प्रदर्शन कर पुलिस के रवैया पर नाराजगी जाहिर की है। थाने पहुंची महिलाओं में ज्योति ने बताया कि पुलिस उनके गांव ग्राम पंचायत कारीकोट के थारू पूरवा लोहरा में मंगलवार की रात 10:30 बजे पहुंची जिसमें पुलिस के चार जवान मौजूद थे जो उनके घर में घुसकर छानबीन करने लगे और अवैध शराब के आरोप में उनके पिता रामप्रसाद को पड़कर थाने ले गए।
अवैध शराब पकड़ने के लिए छापेमारी
प्रदर्शन कर रही अन्य महिलाओं में नैना, नेहा, जुगरी, भागमानिया, जिया, रानी, आशा, रानी, गुड्डी आदि ने बताया कि पुलिस आधी रात में जबरन घर में घुस गई जिनके साथ कोई महिला कांस्टेबल भी नहीं थी। उनके द्वारा बताया गया कि वह अवैध शराब पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं। जनजाति महिलाओं का कहना है कि मेहमान व घर में कुछ बुजुर्गों के जरूरत के लिए शराब बनाना उनका सामुदायिक अधिकार है परंपरा है। इस पर पुलिस को जबरन पाबंदी नहीं लगानी चाहिए। जिसके जवाब में पुलिस क्षेत्राधिकार हीरालाल कनौजिया ने बताया कि पुलिस इन दिनों उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है जिसके लिए छापेमारी की जा रही है। लेकिन बिना महिला का कांस्टेबल के महिलाओं के घर पर छापेमारी करने की बात पर वह कुछ नहीं बोले।