Bahraich News: जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की हुई मौत, जानें पूरा मामला
Bahraich News: घटना की सूचना पाकर मेडिकल कॉलेज पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजा जहां मृतका महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।;
जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की हुई मौत (photo: social media)
Bahraich News:बहराइच जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र में अहिराटांड़ गांव की रहने वाली एक विवाहिता महिला ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर इलाज के दौरान विवाहिता महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मेडिकल कॉलेज पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल बहराइच जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के अहिराटांड़ गांव की रहने वाली विवाहिता महिला राजकुन्ना ने फसल में इस्तेमाल किए जाने वाले जहरीले कीटनाशक का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। बिगड़ी हालत में परिजनों द्वारा विवाहिता महिला राजकुन्ना को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए महिला को बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
पूरे शरीर में फैल चुका था जहर
विवाहित महिला को परिजन तुरंत बहराइच के मेडिकल कॉलेज लेकर आए जहां पर महिला को डॉक्टरों द्वारा भर्ती किया गया और उसका उपचार किया जाने लगा। लेकिन महिला के जहरीला पदार्थ खाए हुए काफी देर बीत जाने के कारण जहर पूरे शरीर में फैल चुका था जिसके कारण हालात और गंभीर होती चली गई और इलाज के दौरान विवाहित महिला राजकुन्ना की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर मेडिकल कॉलेज पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजा है जहां मृतका महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।