Bahraich News: बहराइच में नहीं थम रहा अज्ञात लाशें मिलने का सिलसिला
Bahraich News: शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है।;
बहराइच में नहीं थम रहा अज्ञात लाशें मिलने का सिलसिला (Photo- Social Media)
Bahraich News: बहराइच जनपद में अज्ञात लाशों के मिलने का सिलसिला जारी है। आज बहराइच के दरगाह थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई
बहराइच जनपद के शहरी क्षेत्र के दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बहराइच रेलवे स्टेशन प्रांगण में आज प्लेटफार्म नंबर दो पर एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई वहीं मृतक युवक की पहचान नहीं हो पानी के कारण पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मृतक व्यक्ति के पास कोई पहचान पत्र प्राप्त न होने के कारण और आसपास के लोगों द्वारा मृतक व्यक्ति को पहचाने ना जाने के कारण मृतक व्यक्ति अभी तक अज्ञात है जो बहराइच की रेलवे स्टेशन पुलिस और दरगाह शरीफ की पुलिस के लिए एक सिर दर्द बन चुका है।
पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
मृतक अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त के लिए बहराइच की रेलवे स्टेशन की जीआरपी पुलिस ने एक पोस्टर जारी किया है जिसमें मृतक व्यक्ति का फोटो दिया गया है इस पोस्ट को सभी नजदीकी पुलिस स्टेशनों और रेलवे स्टेशनों पर चस्पा किया गया है जिससे मृतक अज्ञात व्यक्ति की पहचान हो सके फिलहाल मृतक व्यक्ति के शव को 72 घंटे के लिए अस्पताल में बनी मोर्चरी में रखवाया गया है 72 घंटे बाद भी यदि मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाती है तो उसका पोस्टमार्टम पुलिस द्वारा कराया जाएगा।