Bahraich News: बोलेरो और पिकअप में आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत, छह गंभीर रूप से घायल
Bahraich News: गिरजापुरी के पास गिरजा पुली पेट्रोल पंप के निकट एक तेज रफ्तार पिकअप और एक तेज रफ्तार बोलेरो कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।;
bahraich news
Bahraich News: बहराइच जनपद के सुजौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गिरजापुरी में आज गिरजापुरी पेट्रोल पंप के पास एक हादसा हो गया इस हादसे में बोलेरो कार और पिकअप की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बोलेरो चालक समेत बोलेरो सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
बहराइच जनपद के सुजौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गिरजापुरी के पास गिरजा पुली पेट्रोल पंप के निकट एक तेज रफ्तार पिकअप और एक तेज रफ्तार बोलेरो कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में सवार सभी 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए बताया जा रहा है की बोलेरो में सवार सभी छह लोग एक ही परिवार के थे। और यह लोग सुजौली थाना क्षेत्र के सिरसियन पूरवा के रहने वाले हैं।
सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मोतीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां वहां के डॉक्टरों द्वारा सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को मार्ग से हवा कर रास्ता साफ कर दिया है और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस द्वारा बताया गया है कि इस घटना में अभी तक किसी की जान जाने की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।