Bahraich News: होली की तैयारियां शुरू, भव्य एवं दिव्य रूप से मनाने की रूपरेखा बनाई गई

Bahraich News: बहराइच में आगामी होलिकोत्सव पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। पर्व को भव्यता एवं दिव्यता के साथ मनाने के लिए रूपरेखा बनाई जा रही है।;

Update:2025-02-19 20:19 IST

Bahraich News: बहराइच में आगामी होलिकोत्सव पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। पर्व को भव्यता एवं दिव्यता के साथ मनाने के लिए रूपरेखा बनाई जा रही है। जिला प्रशासन एवं बहराइच होली समिति के समन्वय से पर्व को हर्षोल्लास वातावरण में मनाया जाएगा। होलिकोत्सव पर्व को लेकर होली समिति के पदाधिकारियों की बैठक समिति के अध्यक्ष दीपक प्रकाश सोनी दाऊ जी के गुदड़ी स्थित आवास पर सम्पन्न हुई।

12 मार्च से होली पर्व की शुरुआत

बैठक की अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष दीपक प्रकाश सोनी दाऊ जी ने कहा कि होली पर्व सनातन धर्म संस्कृति की पहचान है। इस बार 12 मार्च से होली पर्व की शुरुआत होगी जो 15 मार्च तक चलेगा। उहोंने बताया कि 12 मार्च को रंग खेलना प्रारंभ होगा। वहीं 13 मार्च को रात्रि के 11.45 मुहूर्त के उपरांत होलिका दहन का कार्यक्रम होगा। तत्पश्चात 14 मार्च को मुख्य पर्व के दिन भव्यता एवं दिव्यता के साथ होली पर्व को मनाया जाएगा। सांयकाल घण्टाघर प्रांगण में होली मिलन एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 15 मार्च को त्रिमुहानी घाट स्थित श्री हनुमानजी के मन्दिर पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होली मिलन एवं भजन, कीर्तन प्रसाद का कार्यक्रम रखा गया है।

ये रहेंगे मौजूद

वहीं, सांय काल 15 मार्च को ही घण्टाघर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रहेगी। उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रमो को हाईटेक रूप देने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। समिति के महामंत्री सुमित खन्ना ने कहा कि होलिकोत्सव पर्व जिला प्रशासन एवं समिति के समन्वय से दिव्यता के साथ मनाया जाएगा। बैठक में कृष्ण गोपाल तायल, सुरेश गुप्ता, सुदामा मिश्रा, कन्हैया सोनी, विष्णु कुमार शर्मा, उमा शंकर सोनी, राजेन्द्र कुमार उर्फ युवराज, मंदीप सिंह वालिया, योगेंद्र श्रीवास्तव, राजेन्द्र कुमार गुप्ता, अंकित सिंह, नितिन रूपानी, आनन्द कुमार कक्कू, अनुराग रस्तोगी, राहुल रॉय, देवेन्द्र कुमार मिश्रा, मनीष रस्तोगी, अमित टण्डन, मनोज मिर्ची सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News