Bahraich News: नेपाल सीमा पर भारी मात्रा में अवैध गांजा हुआ बरामद
Bahraich News : रुपईडीहा थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर अवैध गांजे की भारी खेप बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि यह गांजा बिहार से नेपाल ले जाया जा रहा था।;
Bahraich News: बहराइच जनपद के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर अवैध गांजे की भारी खेप बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि यह गांजा बिहार से नेपाल ले जाया जा रहा था। पकड़े गए गांजे के साथ तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनके ऊपर NDPS एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया है।
21 किलो 469 ग्राम गांजा बरामद
बहराइच जनपद के भारत नेपाल बॉर्डर पर आज अवैध गांजे की एक भारी खेत बरामद की गई है, जिसमें 21 किलो 469 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। यह गांजा बिहार से लाया गया था और नेपाल लेकर जाया जा रहा था। इस गांजे को तीन आदमियों द्वारा लाया जा रहा था, जिनको चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया। इन तस्करों के पास से 21 किलो 469 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। यह गांजा लेकर नेपाल सीमा में प्रवेश करने वाले ही थे कि रुपईडीहा पुलिस द्वारा दबोच लिए गए।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
पकड़े गए गांजे की भारी खेप को तीन लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा था। यह तीनों पकड़े गए तस्कर बहराइच जनपद के मोतीपुर थाना क्षेत्र के गोपिया गांव के निवासी हैं। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के ऊपर पुलिस ने 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों को जेल के लिए रवाना कर दिया गया है।