Bahraich News: मां ने मानवता को किया शर्मसार, नवजात को सड़क पर फेंका
Bahraich News: संस्था सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष श्रीवास्तव ने बताया कि किसी अज्ञात द्वारा दो दिवस की इस बच्ची को खुटेहना पुलिस चौकी के निकट स्थित अरकापुर गांव के पास फेंक दिया गया था।;
मां ने मानवता को किया शर्मसार, नवजात को सड़क पर फेंका (photo: social media )
Bahraich News: बहराइच जनपद में कलयुगी मां का क्रूर चेहरा सामने आया है। कड़ाके की ठंड में कलयुगी मां नवजात बच्ची को फेंककर फरार हो गई। मामला जिले के अरकापुर गांव का है। जहां लावारिस फेंकी गई अबोध मासूम बच्ची को पुलिस चौकी द्वारा बरामद कर बहराइच मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है।
बहराइच जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरकापुर में मिली नवजात बच्ची के मामले में पुलिस द्वारा सूचना बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सतीश कुमार श्रीवास्तव को दी गई। इस पर तत्काल समिति के अध्यक्ष ने वार्ड में पहुंचकर बच्ची के इलाज के संबंध में यहां तैनात बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक से जानकारी प्राप्त की और उसकी हर संभव देखरेख करने के निर्देश दिए।
बच्ची को मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया
संस्था सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष श्रीवास्तव ने बताया कि किसी अज्ञात द्वारा दो दिवस की इस बच्ची को खुटेहना पुलिस चौकी के निकट स्थित अरकापुर गांव के पास फेंक दिया गया था, जिसे ग्रामवासी महिला शिवकुमारी ने देखा तो उसने इसकी सूचना पुलिस चौकी को दी। इस पर थाना पयागपुर के पुलिस उपनिरीक्षक विजय कुमार चौधरी ने समिति के अध्यक्ष के निर्देश पर बच्ची को मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया।