Bahraich News: टैक्स जमा करने के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे नगर पालिका के चक्कर, आ गया अरबन एप
Bahraich News: नगर पालिका परिषद ने अरबन यूएलबी ऐप लॉन्च किया है, हाउस टैक्स वॉटर टैक्स सहित अन्य तमाम कार्य इस ऐप के माध्यम से किए जाएंगे। यह ऐप पूरी तरीके से निशुल्क है और जनता की सेवा के लिए है।
Bahraich News: देवीपाटन मंडल के बहराइच जनपद में एक ऐसी सुविधा की शुरुआत की गई है जिसके चालू हो जाने के बाद अब नगर वासियों को टैक्स जमा करने के लिए नगर पालिका के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। दरअसल नगर पालिका परिषद ने अरबन यूएलबी ऐप लॉन्च किया है जिससे घर बैठे ही ऑनलाइन टैक्स जमा किया जा सकता है। इस ऐप में तमाम तरह के फीचर्स दिए गए हैं, जिससे उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकता है। हाउस टैक्स वॉटर टैक्स सहित अन्य तमाम कार्य इस ऐप के माध्यम से किए जाएंगे। यह ऐप पूरी तरीके से निशुल्क है और जनता की सेवा के लिए है।
यह ऐप बहराइच नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह ने इंडियन बैंक के सौजन्य से निर्मित कराया है। अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह ने बताया कि जिस किसी को भी टैक्स से संबंधित कार्य इस ऐप से लेना होगा वह जैसे ही अपना नाम और मकान नंबर ऐप पर डालेगा वैसे ही उसका बकाया और जमा टैक्स की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी जिससे लोगों को भारी सुविधा होगी।
घर बैठे मोबाइल से ही टैक्स जमा होगा
आपको बता दें कि बहराइच नगर की ज्यादातर आबादी पक्के मकान में रहती है टिन शेड वाले मकान की भी संख्या अच्छी खासी है जिनसे नगर पालिका हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स वसूलती हैं अब जब घर बैठे मोबाइल से ही टैक्स जमा होगा तो लोगों को नगर पालिका परिषद में लाइन लगाकर टैक्स जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं रहेगी और समय से लोगों का टैक्स जमा हो सकेगा इससे नगर पालिका में तैनात टैक्स कलेक्टर की भी मेहनत बचेगी और उपभोक्ता को नगर पालिका आने की जहमत भी नहीं उठानी पड़ेगी। यह एक अच्छी पहल बहराइच की नगरपालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह द्वारा की गई है जिसकी सराहना नगर वासियों द्वारा की जा रही है।