Bahraich News: सोमवार से जिले में धान खरीद शुरू, डीएम ने फीता काटकर किया शुभारंभ
Bahraich News: ज्ञात हो कि सहकारिता विभाग ने एक नवंबर से 15 फरवरी 25 तक धान की खरीद की तिथि तय कर रखी है। इस संबंध मे बताया गया कि धान की साधारण किस्म का सरकारी मूल्य 2300 रु प्रति क्विंटल तथा ए ग्रेड धान की किस्म का मूल्य 2320 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है।
Bahraich News: जिले में सोमवार से सरकारी स्तर पर धान की खरीद शुरू हो गयी। इसका शुभारंभ डीएम मोनिका रानी ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर सलारपुर पहुंचकर विधिवत् पूजा-अर्चना के बाद फीता काटकर किया। इस दौरान धान क्रय केन्द्र पर ग्राम जोहरा, नसरापुर, पकड़ीकला व कमोलिया के मौजूद कृषक हेमन्त वर्मा, ध्रुव नारायण सिंह, राम दयाल शुक्ला व कुंवर बहादुर पांडेय को अपर जिलाधिकारी ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्हें धान खरीद की पक्की रसीद भी पैक्स से दी गई।
ज्ञात हो कि सहकारिता विभाग ने एक नवंबर से 15 फरवरी 25 तक धान की खरीद की तिथि तय कर रखी है। इस संबंध मे बताया गया कि धान की साधारण किस्म का सरकारी मूल्य 2300 रु प्रति क्विंटल तथा ए ग्रेड धान की किस्म का मूल्य 2320 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है। धान बेचने वाले किसान को बिक्री के 72 घंटे के अंदर ऑनलाइन भुगतान उनके खाते में करने का प्रावधान किया गया है। सोमवार को पहले दिन जिले में कितने किसानों ने कितनी मात्रा में किस किस क्रय केंद्र को अपनी धान शाम 6 बजे तक बेची, इसकी पूरी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को मिल जाएगी।
उल्लेखनीय है कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 अन्तर्गत मूल्य समर्थन योजना के तहत 01 नवम्बर 2024 से प्रारम्भ होने वाली धान खरीद का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आज सोमवार को शुभारम्भ किया। डीएम ने अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव के साथ कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर सलारपुर पहुंचकर विधिवत् पूजा-अर्चना के उपरान्त फीता काटकर क्रय एजेन्सी खाद्य एवं रसद विभाग के धान क्रय केन्द्र का उदघाटन किया। धान क्रय केन्द्र पर ग्राम जोहरा, नसरापुर, पकड़ीकला व कमोलिया के मौजूद कृषक हेमन्त वर्मा, ध्रुव नारायण सिंह, राम दयाल शुक्ला व कुंवर बहादुर पांडे को अपर जिलाधिकारी ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसी भी केन्द्र पर किसानों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। शासन की मंशानुरूप किसानों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें। आवश्यकतानुसार क्रय केन्द्रों पर संसाधनों की बढ़ोत्तरी भी की जाय ताकि किसानों की उपज को आसानी के साथ खरीदा जा सके।
डीएम ने क्रय केन्द्र के प्रभारी विपणन निरीक्षक देवेन द्विवेदी व किसानों से धान की क्वालिटी के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उपज की तौल करायी तथा किसानों से अपील की है कि क्रय केंद्रों पर धान बेचने के इच्छुक किसान खाद्य विभाग की वेबसाइट पर जाकर मोबाइल एप भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी मदद से धान विक्रय के लिए पंजीकरण किसी भी जन सुविधा केंद्र, साइबर कैफे या स्वयं से खाद्य विभाग के पोर्टल अथवा एप पर किया जा सकता है। इसमें किसानों को जमीन में अपना हिस्सा और उसमें बोये गए धान की घोषणा की जाएगी। किसानों को पंजीकरण के लिए कंप्यूटराइज्ड खतौनी, फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। बताया है कि अपनी उपज धान को सूखा कर क्रय केन्द्र पर लाये तथा बताया है कि
धान बेचने के 72 घंटे के भीतर किसानों के पंजीकृत खाते में भुगतान पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया है कि बिक्री हेतु शासन द्वारा निर्धारित पोर्टल एफसीएस डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें ताकि तहसीलों द्वारा समय से सत्यापन की कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी रूपेश सिंह, सचिव मण्डी समिति बहराइच धनन्जय सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।