Bahraich News: लखनऊ से बहराइच आया युवक सरयू पुल पर कार खड़ी कर लापता, पुलिस करा रही नदी में तलाश
Bahraich News: पुलिस ने कार को हटवाकर यातायात सामान्य कराया। बताया जा रहा है कि युवक के परिजनों ने पुलिस को फोन कर उसके नदी में कूदने की सूचना दी। हालांकि, वह नदी में क्यों कूदा, इसकी जानकारी कोई नहीं दे पा रहा है।;
Bahraich News: सोमवार को लखनऊ से एक युवक निजी काम से बहराइच आया था। उसने अपनी कार सरयू पुल पर खड़ी कर परिजनों से फोन पर बात की, जिसके बाद वह अचानक लापता हो गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि आशंका है कि घरेलू कलह के चलते युवक ने नदी में छलांग लगा दी। फिलहाल पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की नदी में तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ सराय अल्लीपुर, काकोरी निवासी सतेंद्र सिंह (42) वर्ष सोमवार को अपनी स्कॉर्पियो कार से बहराइच आए थे। इस दौरान उन्होंने संजय सेतु घाघराघाट पर कार खड़ी कर दी। युवक ने पहले अपने परिजनों से फोन पर बात की, इसके बाद नदी में छलांग लगा दी। पुल पर कार खड़ी होने के कारण जाम लग गया। लोगों की सूचना पर संजय सेतु चौकी पर तैनात कांस्टेबल राहुल यादव मौके (पुल) पर पहुंचे तो देखा कि पुल पर एक स्कॉर्पियो कार खड़ी थी, उसमें कोई नहीं था। इससे पुल के दोनों ओर जाम लग गया।
पुलिस ने कार को हटवाकर यातायात सामान्य कराया। बताया जा रहा है कि युवक के परिजनों ने पुलिस को फोन कर उसके नदी में कूदने की सूचना दी। हालांकि, वह नदी में क्यों कूदा, इसकी जानकारी कोई नहीं दे पा रहा है। चौकी पर तैनात कांस्टेबल राहुल यादव ने इस घटना की सूचना एसएचओ जरवल रोड बृजराज प्रसाद को दी। सूचना मिलते ही एसएचओ अपनी टीम के साथ पुल पर पहुंच गए। इसके बाद गोताखोरों की मदद से नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। एसएचओ के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि युवक नदी में डूबा है या नहीं। फिलहाल यातायात व्यवस्था बहाल है, खबर लिखे जाने तक परिजन मौके पर नहीं पहुंचे हैं।