Bahraich News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए तारीखें तय, 1476 कन्याओं का विवाह होगा

Bahraich News: समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बेटियों की शादी कराने के लिए स्थान तय कर दिया है।;

Update:2025-01-22 18:35 IST

CM Mass Marriage Scheme Dates fixed 1476 couple will be married (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच के जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवारों की बेटियों की शादी कराने के लिए जनवरी 2025 में होने वाले सामूहिक विवाह की तिथि और स्थान तय कर दिया है। रमाशंकर गुप्ता ने बताया कि सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले के लिए 1476 कन्याओं की शादी कराने का लक्ष्य रखा है।

सामूहिक विवाह हेतु निर्धारित रोस्टर की जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि माह जनवरी 2025 में विकास खण्ड नवाबगंज, बलहा, शिवपुर एवं मिहींपुरवा के लाभार्थियों हेतु 31 जनवरी 2025 को गेंदघर परिसर बहराइच में, 27 जनवरी को नगर पालिका परिसर नानपारा में, विकास खण्ड जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, तेजवापुर, महसी के लाभार्थियों हेतु 29 जनवरी को विकास खण्ड परिसर तेजवापुर में, जबकि विकास खण्ड चित्तौरा, रिसिया, पयागपुर, हुजूरपुर, विशेश्वरगंज एवं नगर पालिका परिषद बहराइच के अन्तर्गत चयनित लाभार्थियों तथा 27 एवं 29 जनवरी को अनुपस्थित रहने वाले लाभार्थियों हेतु सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

रमाशंकर गुप्ता ने बताया कि योजनान्तर्गत ब्लाकों एवं नगरीय निकायों को लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है। पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों का सत्यापन कराया जा रहा है। गुप्ता ने आम जनता से अपील की है कि वे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत अपनी पुत्रियों के विवाह हेतु ऑनलाइन वेबसाइट cmsvy.upsdc.gov.in पर शीघ्र पंजीकरण करा लें।

उन्होंने बताया कि 02 लाख रूपये वार्षिक आय वाले शहरी एवं ग्रामीण परिवार आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवेदक का पहचान पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता, पासपोर्ट साइज फोटो, दोनों पक्षों की परिवार रजिस्टर की नकल तथा मोबाइल नम्बर के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विवाह के समय लड़की की आयु 18 वर्ष तथा लड़के की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। 

Tags:    

Similar News