Bahraich News: ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान, शनिवार को घर से निकला था
Bahraich News: बहराइच जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ गोरखपुर रेल मार्ग पर आज गोंडा से लखनऊ जा रही ट्रेन गुजर रही थी, तभी एक युवक ने उसके सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।;
Bahraich News: बहराइच जनपद के जरवल रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लखनऊ गोरखपुर रेल मार्ग पर गोंडा से लखनऊ जाने वाली एक ट्रेन आज गुजर रही थी की तभी उसके सामने एक युवक ने कूद कर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवक साइकिल से अपने घर से शनिवार को निकाला था और आज ट्रेन को आता देख साइकिल पटरी के किनारे खड़ी करके ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।
शनिवार को निकला था घर से
बहराइच जनपद के जरवल रोड थाना क्षेत्र के बसहिया जगत गांव के रहने वाले धनलाल पुत्र छोटेलाल जिनकी उम्र 33 वर्ष थी शनिवार की सुबह साइकिल से अपने घर से निकले थे और देर रात तक वापस लौटकर घर नहीं आए उनकी पत्नी ने बताया कि वह काफी दिनों से परेशान थे और रात भर घर लौटकर न आने के कारण हम लोग उनकी खोजबीन कर रहे थे की तभी इस घटना की जानकारी हुई।
परिवार में छाया मातम
जरवल रोड थाना के उप निरीक्षक मुकेशमनी ने कांस्टेबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जहां पर उन्हें मृतक का मोबाइल प्राप्त हुआ। मृतक के मोबाइल के जरिए उन्होंने मृतक धनलाल के घर पर बातचीत की और उन्हें धनलाल के आत्महत्या करने की बात बताई, जिसको सुनकर परिजनों में चीख पुकार मच गई और परिजन तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस के अधिकारी गोंडा से आए और लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए धनलाल की लाश को गोंडा भेज दिया है।