Bahraich News: बहराइच में चकबंदी का विरोध, सड़कों पर उतरे ग्रामीण
Bahraich News: विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीणों ने एकत्र होकर डीएम को शिकायती पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने गांव में चल रही चकबंदी प्रक्रिया को रोकने की मांग की है।;
Bahraich News: बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीणों ने एकत्र होकर डीएम को शिकायती पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने गांव में चल रही चकबंदी प्रक्रिया को रोकने की मांग की है। साथ ही उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जो लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
जिलाधिकारी से चकबंदी की प्रक्रिया रोकने के लिए मांग की
बहराइच जनपद के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत और पयागपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले उधरना ठकुराइन गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर बहराइच के कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर उनके गांव में होने वाली चकबंदी की प्रक्रिया को रोकने के लिए एक पत्र दिया है इस पत्र में गांव के 127 लोगों ने हस्ताक्षर करके जिलाधिकारी से चकबंदी की प्रक्रिया रोकने के लिए मांग की है।
2009 से उनके गांव में चकबंदी की प्रक्रिया चल रही
उधरना ठकुराइन गांव के रहने वाले श्याम बिहारी मौर्य ने जो की मुख्य शिकायतकर्ता है इन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 2009 से उनके गांव में चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है तब से काफी लोगों के खेत इधर से उधर हुए हैं यह लोग यह नहीं चाहते हैं कि उनके खेत भी इधर से उधर हो जाए इसलिए चकबंदी प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं ग्रामीण श्याम बिहारी मौर्य ने कहा कि अधिकारियों से बात करने पर पता चला है कि यह चकबंदी नहीं रुकेगी क्योंकि अधिकारियों का साथ तौर पर कहना है कि यह चकबंदी होकर ही रहेगी इसको कोई रोक नहीं पाएगा। जिससे यह ग्रामीण काफी परेशान हैं।