Bahraich News: हल्दी की रस्म के दौरान हुआ हादसा, दूल्हे समेत तीन लोग घायल

Bahraich News: हल्दी कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान छत की रेलिंग अचानक भरभरा कर टूट गई और रेलिंग पर खड़े लोग नीचे आ गए जिसमें दूल्हा समेत तीन लोग घायल हो गए।;

Update:2025-02-19 15:54 IST

हल्दी की रस्म के दौरान हुआ हादसा  (photo: social media )

Bahraich News: बहराइच जनपद के शहरी क्षेत्र के नगर कोतवाली इलाके के नाजिरपुरा मोहल्ले में बीती रात एक अजीबोगरीब हादसा हो गया। एक घर में शादी विवाह का कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान छत की रेलिंग टूटने से कुछ लोग नीचे आ गए और घायल हो गए। सभी घायलों को बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।

दरअसल बहराइच जनपद के शहरी क्षेत्र के नगर कोतवाली इलाके के नाजिरपुरा मोहल्ले के रहने वाले अनस की शादी होनी है। इस शादी समारोह में पूरा घर मेहमानों से खचाखच भरा हुआ था क्योंकि आज मेहंदी की रस्म थी। इसलिए मेहमानों का आना-जाना लगा था। इसी क्रम में कुछ मेहमान छत पर भी थे। कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान छत की रेलिंग अचानक भरभरा कर टूट गई और रेलिंग पर खड़े लोग नीचे आ गए जिसमें दूल्हा समेत तीन लोग घायल हो गए।

घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया 

आनन-फानन में परिजनों द्वारा सभी घायलों को बहराइच के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और उन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया। इस हादसे में अनस के साथ-साथ दो अन्य महिलाएं भी बुरी तरह घायल हो गई जिनका इलाज बहराइच के मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया और घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं प्राप्त हुई है।

Tags:    

Similar News