Bahraich News: स्वामित्व योजना के तहत बहराइच जिले में घरौनी वितरण, सांसद ने किया उद्घाटन,
Bahraich News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत देश के 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 50,000 गांवों में 65 लाख घरौनी कार्ड (स्वामित्व संपत्ति कार्ड) का डिजिटल वितरण कार्यक्रम प्रारंभ किया।;
Bahraich News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत देश के 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 50,000 गांवों में 65 लाख घरौनी कार्ड (स्वामित्व संपत्ति कार्ड) का डिजिटल वितरण कार्यक्रम प्रारंभ किया। इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों को उनकी संपत्ति का अधिकार प्रदान किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस डिजिटल वितरण कार्यक्रम में भाग लिया और लोकभवन से पात्र व्यक्तियों को घरौनी वितरण किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए इस योजना को बेहद महत्वपूर्ण बताया।
प्रधानमंत्री द्वारा डिजिटल वितरण कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से संवाद किया गया और उनसे योजना पर फीडबैक लिया गया। घरौनी के डिजिटल वितरण को लेकर बहराइच जिले में स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जिम्नेजियम हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहराइच के सांसद डॉ. आनंद कुमार गोंड थे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, सांसद कैसरगंज करणभूषण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, और अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की उपस्थिति रही।
डॉ. गोंड ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामित्व योजना के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत, 24 अप्रैल 2020 से देशव्यापी घरौनी कार्यक्रम शुरू किया गया, जिसमें ड्रोन तकनीकी का उपयोग कर ग्रामीण क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया गया और स्वामित्व से संबंधित अभिलेख तैयार किए गए। उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से नागरिकों को ऋण और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, जो उनकी आय में वृद्धि कर सकते हैं।
इसके साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि घरौनी अभिलेख से संपत्ति विवादों में कमी आएगी, जिससे ग्रामवासियों के समय और धन की बचत होगी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), पीएम आवास योजना की चाबी, मनरेगा श्रमिक प्रमाण पत्र, स्वामित्व योजना के कार्ड और मत्स्य पालन पट्टे के प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया। इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक और कवि संतोष सिंह ने किया।