Bahraich News: 18 जनवरी को स्वामित्व योजना का होगा आयोजन, PM Modi करेंगे घरौनियों का डिजिटल वितरण

Bahraich News: जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आगामी 18 जनवरी 2025 को होने वाले स्वामित्व योजना के तहत घरौनियों के डिजिटल वितरण के कार्यक्रम की जानकारी दी।;

Update:2025-01-17 20:59 IST

Swamitva Yojana will be organized on 18 January (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आगामी 18 जनवरी 2025 को होने वाले स्वामित्व योजना के तहत घरौनियों के डिजिटल वितरण के कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया जाएगा, जिसमें घरौनियों का वितरण डिजिटल माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन जनपद स्तर पर स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जिम्नेजियम हॉल में होगा, जबकि तहसीलों, विकास खण्डों और ग्राम पंचायतों में भी एक साथ आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान सभी लाभार्थियों को घरौनियां दी जाएंगी, जो कि प्रधानमंत्री द्वारा डिजिटल तरीके से वितरित की जाएंगी। इस अवसर पर बहराइच के सांसद डॉ. आनंद कुमार गोंड मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रधानमंत्री द्वारा घरौनियों के वितरण के समय किया जाएगा। इसके बाद लाभार्थियों को घरौनियों का वितरण किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जिले के विभिन्न तहसीलों में कुल 394 राजस्व ग्रामों (352 ग्राम पंचायतों) में घरौनियों का वितरण किया जाएगा। तहसील सदर के 46 राजस्व ग्रामों में 9308 घरौनियां, कैसरगंज के 121 ग्रामों में 27356, महसी के 30 ग्रामों में 3956, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के 65 ग्रामों में 13297, नानपारा के 72 ग्रामों में 23543 और पयागपुर के 60 ग्रामों में 14944 घरौनियां वितरित की जाएंगी। इस वितरण कार्यक्रम में राजस्व और पंचायत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे, और कार्यक्रम में जन सामान्य एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाएगी।

Tags:    

Similar News