Bahraich News: बहराइच में भीषण सड़क हादसा, दो ममेरे भाइयों की मौत
Bahraich News: गंभीर रूप से घायल सूरज पांडे को एंबुलेंस द्वारा ट्रामा सेंटर ले जाया ही जा रहा था कि कैसरगंज के पास उनकी भी मौत हो गई।;
Bahraich News: बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई है। दोनों बाइक सवार ममेरे भाई थे और एक ही बाइक पर सवार होकर अपने ननिहाल गए थे, वहां से वापस लौटते समय पयागपुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंद दिया जिससे पयागपुर निवासी वेद प्रकाश शुक्ला की मौत मौके पर ही हो गई, वहीं दूसरे घायल सूरज पांडे की मौत लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में हो गई। मौत की खबर सुनकर दोनों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।
जिस हिसाब से ठंडक बढ़ रही है उस हिसाब से मार्ग दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। ताजा मामला बीती रात का है जब तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की ठोकर से दो बाइक सवार की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक आपस में ममेरे भाई हैं।
तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
दरअसल यह दोनों पयागपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। हादसे के वक्त मृतक वेद प्रकाश शुक्ला और सूरज पांडे एक ही बाइक पर सवार होकर अपने ननिहाल गए हुए थे, ननिहाल से लौट रहे थे कि तभी पयागपुर के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सामने से ठोकर मार दी और रौंदते हुए निकल गया। जिससे वेद प्रकाश शुक्ला की मौत मौके पर ही हो गई थी लेकिन सूरज पांडे गंभीर रूप से घायल हो गया था। आनन फानन में परिजन उन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज बहराइच पहुंचे जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार किया गया लेकिन हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल सूरज पांडे को एंबुलेंस द्वारा ट्रामा सेंटर ले जाया ही जा रहा था कि कैसरगंज के पास उनकी भी मौत हो गई। दोनों की मौत सुनकर उनके परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया जहां पर परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।