Bahraich News: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
Bahraich News: फखरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के पास एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक 20 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई।;
Bahraich News: बहराइच जनपद के फखरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के पास एक सड़क हादसा हो गया था। जिसमें एक 20 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसका इलाज बहराइच के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। यह घटना बीते 22 फरवरी 2025 को घटित हुई थी तब से घायल का इलाज बहराइच की मेडिकल कॉलेज में चल रहा था जिसमें आज इलाज के दौरान उसी घायल युवक की मौत हो गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया जहां उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
इलाज के दौरान हुई मौत
बहराइच जनपद के फखरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मलूकपुर के रहने वाले 20 वर्षीय जुबेर 22 फरवरी को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना में जुबेर अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए थे और इनका इलाज बहराइच के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। हालत गंभीर होने पर इन्हें बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।इनका इलाज यहां के डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा था, लेकिन हालत में सुधार नहीं आ रहा था और आखिरकान उनकी मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा
मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया इसके बाद बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस में मृतक जुबेर के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। आपको बता दें कि यह घटना फखरपुर थाना क्षेत्र इलाके के अंतर्गत आने वाले अंगनापारा गांव के पास हुई थी, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने पैदल जा रहे फखरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 20 वर्षीय जुबेर को जोरदार ठोकर मार दी थी।