Ballia News: भाजपा सांसद ने अरविंद केजरीवाल को खुली धमकी, कहा जो जेठमलानी के साथ हुआ वही होगा

Ballia News: सांसद ने पत्रकारों से कहा कि अरविन्द केजरीवाल के बयान को इतना गंभीरता से पूछ रहे है तो मै एक ही दवा उनको बता रहा हुँ कि पहले तो उनकी किसी मेन्टल अस्पताल मे दवा कराना है,;

Update:2023-04-01 15:22 IST

Ballia News: बलिया के बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को धमकी दी है। सांसद ने कहा कि जो दवा चंद्रशेखर जी के दरवाजे पर राम जेठमालानी कि हुई थी वही दवा केजरीवाल कि होंगी तो वो ठीक हो जाएंगे। उन्होने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा पीएम का कम पढ़ा लिखा कहना देश के लिए बेहद ख़तरनाक है।

सांसद ने पत्रकारों से कहा कि अरविन्द केजरीवाल के बयान को इतना गंभीरता से पूछ रहे है तो मै एक ही दवा उनको बता रहा हुँ कि पहले तो उनकी किसी मेन्टल अस्पताल मे दवा कराना है, दूसरा एक बार बहुत पहले इसी तरह कि भाषा बोलते थे राम जेठमलानी तो जो दवा उनकी हुई थी चंद्रशेखर जी के दरवाजे पर मुझे लगता है कि वही दवा उनकी बाकी रह गई है वो होगी तो उनका रोग ठीक हो जाएंगे।

Tags:    

Similar News