यूपी सरकार के मंत्री ने अखिलेश यादव को बताया अफवाहबाज, राजभर के लिए कही ऐसी बात

यूपी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लाल टोपी वाले अफवाहबाज हैं।

Newstrack :  Network
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-06-27 22:42 IST

मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Ballia News: यूपी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लाल टोपी वाले अफवाहबाज हैं। ये कहे थे कि हम टिका नहीं लगवाएंगे। जब इनके पिता ने टिका लगवा लिया तो ये अपनी बात से पलट गए। तो लोगों ने इन पर कई तरह के कमेंट भी कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि बौखलाहट में ये ऐसे ही उलूल जुलूल बयान दे रहे हैं। जनता इनके पक्ष में नहीं है। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव प्रदेश के 75 जिलों में होने है। पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आंधी चल रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में उनको 2017 में जो 47 सीटें मिली थी वह भी इसबार नहीं बचेंगी। लाल टोपी वाले को अपनी सीटों पर ध्यान देना चाहिए।

मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने ओमप्रकाश राजभर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये लोग दिन में सपने देख रहे है। इन सपनों का कोई महत्व नही है। ये लोग समाज के लिए हास्यास्पद हो चुके है इनकी बातों को हम लोग गंभीरता से नहीं लेते। 

Tags:    

Similar News