बलिया और सपना चौधरी: यहां ही शुरू हुई शादी की पटकथा, आइये जानें कई किस्से

सपना चौधरी की शादी और उनके हाल ही में पैदा हुए बच्चे को लेकर छिड़े बहस के मध्य शादी को लेकर खुलासा हुआ है कि एक निजी कार्यक्रम में पिछले साल 15 दिसंबर को बलिया आयी सपना ने वीर से दाम्पत्य सूत्र बंधन में आबद्ध होने के लिये सांकेतिक कार्यक्रम कर लिया था ।;

Update:2020-10-07 19:00 IST
सपना की शादी हरियाणा के ही हिसार के रहने वाले सिंगर वीर साहू से इसी वर्ष जनवरी माह में हुआ है । यह विवाह न्यायालय में पंजीकृत किया गया है ।

बलिया मशहूर डांसर व सिंगर सपना चौधरी ने बच्चे को जन्म दिया है उसके बाद से उनकी शादी को लेकर तमाम तरह की बाते सामने आने लगी है। सिंगर सपना चौधरी व वीर साहू ने भले ही हरियाणा के एक न्यायालय में औपचारिक रूप से शादी रचाई हो , लेकिन कोर्ट मैरिज के दो महीने पहले ही इस शादी की पटकथा बलिया में लिख दी गई थी । सपना चौधरी की शादी और उनके हाल ही में पैदा हुए बच्चे को लेकर छिड़े बहस के मध्य शादी को लेकर खुलासा हुआ है कि एक निजी कार्यक्रम में पिछले साल 15 दिसंबर को बलिया आयी सपना ने वीर से दाम्पत्य सूत्र बंधन में आबद्ध होने के लिये सांकेतिक कार्यक्रम कर लिया था ।

यह पढ़ें...4 अरबपति लूटरे: पूरे भारत में किया सबसे बड़ा घोटाला, सबकी लाइफ आलीशान

सपना वीर के साथ वरमाला पहने

जिला मुख्यालय के नया चौक जापलिनगंज स्थित द वैदिक प्रभात फाउंडेशन के कार्यालय में सपना वीर के साथ 15 दिसम्बर 2019 को आयी थी । फाउंडेशन के संत बद्री विशाल ने आज बताया कि कार्यालय में एक संक्षिप्त कार्यक्रम हुआ । इस कार्यक्रम की फोटोग्राफी भी हुई । फोटोग्राफी में सपना वीर के साथ वरमाला पहने व आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रही हैं । संत बद्री विशाल ने बताया कि सपना व वीर को सफल दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया गया । सपना जिले के रसड़ा क्षेत्र के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह की पुत्री के विवाह के उपरांत आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में सम्मिलित होने आयी थी ।

यह पढ़ें...पाकिस्तान युद्ध को तैयार: हमले के लिए बढ़ाई नौसेना की ताकत, फिर भी भारत भारी

सोशल मीडिया से फोटो

उल्लेखनीय है कि सपना चौधरी ने पिछले दिनों एक बच्ची को जन्म दिया है । इसके साथ ही यह खुलासा हुआ है कि सपना की शादी हरियाणा के ही हिसार के रहने वाले सिंगर वीर साहू से इसी वर्ष जनवरी माह में हुआ है । यह विवाह न्यायालय में पंजीकृत किया गया है ।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

अनूप कुमार हेमकर

Tags:    

Similar News