Balrampur News: दो दिन के दौरे पर बलरामपुर पहुंचे सीएम योगी, देवीपाटन मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

Balrampur News: सीएम ने विकास कार्यों में समय से अर्ध निर्माण धीन मार्गो, विल्डिंगों को पूरा कराने एवं सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर समय से पूरा करने का निर्देश दिया है।

Update:2024-10-09 19:43 IST

CM Yogi two day visit Balrampur  (फोटो: सोशल मीडिया ) 

Balrampur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बुधवार की शाम को बलरामपुर जिले में पहुंचे हैं। जहां हेलीपैड पर सीएम का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीपैड से सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं। जहां पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ विकास कार्य व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करके जानकारी ली हैं। बताया जा रहा है कि सीएम ने विकास कार्यों में समय से अर्ध निर्माण धीन मार्गो, विल्डिंगों को पूरा कराने एवं सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर समय से पूरा करने का निर्देश दिया है। सीएम ने कानून व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताही न होने देने तथा अपराधियों की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का आदेश दिया है। सीएम ने नवरात्र में दूर्गा पंडालों पर पुलिसिया व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा मूर्ति विसर्जन में किसी भी अराजकता को न होने देने का भी साफ साफ निर्देश दिया है ।यही नहीं किसी नई परम्परा को न पड़ने देने की भी अधिकारियों को हिदायत दी है।

सदस्यता अभियान को और तेज करने का इशारा 

इसके बाद सीएम ने भाजपा जन प्रतिनिधियों से मुलाकात की और सदस्यता अभियान को और तेज करने का इशारा किया है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे हैं इसके बाद सीएम देवीपाटन मंदिर जाएंगे। जहां मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद रात्रि प्रवास के बाद बृहस्पतिवार की सुबह पूजन भी पूजन अर्चन करेंगे। इस दौरान भाजपा प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, एसपी विकास कुमार, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, भाजपा जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी, विधायक सदर पलटूराम,तूलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू,नगर पालिका अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू समेत तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे हैं।

देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार देर शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ,प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, ऑपरेशन कायाकल्प , स्कूल चलो अभियान, जल जीवन मिशन, गोवंश टीकाकरण एवं इयर टैगिंग , गोवंश संरक्षण , बाढ़ निरोधक कार्य, वृक्षारोपण महाअभियान, संचारी रोग नियंत्रण अभियान समेत चार दर्जन तमाम परियोजनाओं के मौजूदा स्थिति की जानकारी ली।

बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि बलरामपुर जिला बाढ़ प्रभावित है और बाढ़ को रोकने के लिए स्थाई समाधान निकाला जाए, इसके लिए राप्ती नदी को चैनेलाइज किए जाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा का जनपद के सभी संपर्क मार्ग अच्छी स्थिति में हो, नई सड़क, सेतु के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजे, शासन से तुरंत धनराशि दी जाएगी। उन्होंने थारू जनजाति के साथ- साथ अनुसूचित जाति को भी योजनाओं का लाभ देने के कड़े निर्देश दिये हैं। इसके लिए उन्होंने विशेष कैंप लगाए जाने को भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा की हमारी सरकार की मंशा है कि सबसे नीचे पायदान पर बैठे पात्रों को उनके कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। साथ ही जनपद में भूमि चिन्हित कर नए गोवंश संरक्षण केंद्र बनाए जाने एवं कंप्रेस्ड बायो गैस जैसी उत्पादन केंद्र बनाए जाने का निर्देश दिया।

सीएम ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने दुर्गा पूजा / रामलीला आदि को सकुशल संपन्न कराए जाने का निर्देश दिया। त्योहारों के दौरान धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा है। महिला सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतें जाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने जनपद के टॉप 10 माफिया को चिन्हित करते हुए उन पर कड़ी कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल ,कॉलेज ,चौराहों आदि पर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज (सैटलाइट सेंटर)का निरीक्षण किया और वहां की नव निर्मित इमारतों का गुणवत्ता समय समय पर परखे जाने का निर्देश दिया है।साथ ही मेडिकल कॉलेज की आवश्यक सभी मानक पूरा किए जाने का निर्देश दिया है। सीएम ने जिला मुख्यालय पर समीक्षा बैठक और निरीक्षण के बाद कार से सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री तुलसीपुर स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ पहुंच गए । जहां रात्रि विश्राम करने के बाद गुरुवार सुबह मां पाटेश्वरी की पूजा अर्चना करेंगे और मेले की व्यवस्था देखेंगे।उसके बाद मुख्यमंत्री अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना होंगे।आज मुख्यमंत्री के जिला मुख्यालय से तुलसीपुर जाने तक प्रशासन हलकान रहा 30 किलोमीटर दूर सड़क के दोनों तरफ साफ सफाई और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। सीएम के देवी पाटन शक्तिपीठ पहुंचने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।इस दौरान जनपद के सभी आला अधिकारी,सभी भाजपा विधायक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे हैं।

Tags:    

Similar News