सपा विधायक एसपी यादव के अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़, नम आंखों से दी विदाई, 'तराई के गांधी' को अखिलेश ने दी श्रद्धांजलि
Balrampur News: गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक डॉ एसपी यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। सपा सरकार में वो दो बार मंत्री रहे थे।;
Balrampur News: यूपी के बलरामपुर जिले के गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक डॉ शिव प्रताप यादव (74 वर्ष) की अंतिम यात्रा में भारी भीड़ देखने को मिली। एसपी यादव के चाहने वालों की आंखें नम रही। क्षेत्र के लोगों ने आंखों में आंसू लिए अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई दी। इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा, एसपी तेरा नाम रहेगा के नारे भी लगे।
वहीं, सपा मुखिया और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में उनके आवास पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। एसपी यादव को श्रद्धांजलि दी। शनिवार (27 जनवरी) को बलरामपुर में सपा नेता को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा।
'तराई के गांधी' के नाम से जाने जाते रहे
'तराई के गांधी' कहे जाने वाले पूर्व मंत्री एवं गैसड़ी विधायक एसपी यादव का आकस्मिक निधन हो गया। शनिवार सुबह से ही श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। समाजवादी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस और बीएसपी सहित अनेक राजनीतिक दलों के नेता उनके आवास पहलवारा पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इनमें से उत्तर प्रदेश के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता पांडेय, भाजपा के बलरामपुर क्षेत्र विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, पूर्व विधायक रामसागर अकेला, पूर्व विधायक जगराम पासवान, पूर्व विधानसभा परिषद सदस्य महफूज आलम, एसपी प्रदेश सचिव ओंकार पटेल ,एस पी बाजपेई, उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा, डुमरियागंज विधायक शाहिदा खातून, पूर्व सांसद कुशल तिवारी, पूर्व मंत्री वसीम खान, पूर्व मंत्री हनुमत सिंह, पूर्व मंत्री जयशंकर पांडेय, पूर्व मंत्री सलील सिंह टीटू, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर, भिनगा विधायक इंद्राणी वर्मा, पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला, पूर्व विधायक अनवर मोहम्मद,पूर्व विधायक असलम राईनी,पूर्व विधायक मसूद खान,पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू,बलरामपुर के चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू,पूर्व विधायक रमजान,पूर्व जिला पंचायत सदस्य भानु त्रिपाठी भाई आरसी यादव,तुलसीपुर ब्लॉक प्रमुख प्रवीण सिंह विक्की प्रतिनिधि,पंकज जयसवाल, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू,सपा नेता अभिषेक मिश्रा आशु,अनुराग यादव,सपा महिला जिला अध्यक्ष हिना कौसर,गोंडा सपा नेता सूरज सिंह,पूर्व एमएलसी महफूज खान पयागपुर चैयरमैन बालेंद्र श्रीवास्तव,रामशरण गुप्ता रामकृपाल शुक्ला,प्रमोद चौधरी कृष्ण कुमार गिहार,समर जावेद शानू खान,मोहम्मद कलीम सहित भारी संख्या में लोग उनके आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि व पूर्व मंत्री की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
इस दौरान हजारों की संख्या में लोग भी शामिल रहे हैं।अंतिम यात्रा में शामिल लोग नारा लगा रहे थे कि जब तक सूरज चांद रहेगा ,एसपी तेरा नाम रहेगा। उनके अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग जगह -जगह फूलों की वर्षा कर उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की।पांच किलोमीटर की यह अंतिम यात्रा उनके निज आवास पहलवारा से निकाली गई जो राप्ती नदी पर बने बैकुंठ धाम पर उनके बेड़े राकेश यादव द्वारा पूर्व मंत्री के चिता को मुखर्जी दी गई ।
सपा सरकार में दो बार रहे मंत्री
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को गैसड़ी विधानसभा के सपा विधायक डॉ एसपी यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। यादव सपा सरकार में दो बार मंत्री रह चुके थे। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि डॉ यादव पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यादव सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते थे।