Balrampur News: मैजापुर चीनी मिल के पेराई सत्र 2024- 25 का हुआ शुभारंभ, 72 लाख कुंतल गन्ना पेराई का लक्ष्य

Balrampur News: इस मौके पर मैजापुर चीनी मिल की तरफ से संदीप अग्रवाल मुख्य महाप्रबंधक ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि पेराई सत्र 2024-25 हेतु किसानों की सुविधा को देखते हुए समय से चीनी मिल को प्रारंभ किया जा रहा है;

Update:2024-11-09 19:42 IST

Balrampur News ( Pic - News Track)

Balrampur News: बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड इकाई मैजापुर में गन्ना पेराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ शनिवार को पूर्ण विधि विधान व हवन से किया गया। गन्ना पेराई की पूजा महंत रामवत हनुमानगढ़ी अयोध्या द्वारा कराया गया, जिसमें मुख्य रूप से कटरा बाजार विधायक बावन सिंह, अमरेंद्र प्रसाद सिंह उपमहानिरीक्षक देवीपाटन मंडल गोंडा, सुनील कुमार सिंह जिला गन्ना अधिकारी, डॉक्टर आर.बी. राम उप गन्ना आयुक्त देवीपाटन मंडल, महेश कुमार मुख्य राजस्व अधिकारी, राधेश्याम राय अपर पुलिस अधीक्षक, भारत भार्गव उपजिलाधिकारी कर्नलगंज, उमेश्वर प्रभात सिंह क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज, उदित पालीवाल क्षेत्राधिकारी, राजेश सिंह प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार, भवानी भीख शुक्ला ब्लॉक प्रमुख कटरा बाजार मौजूद रहे।

इस मौके पर मैजापुर चीनी मिल की तरफ से संदीप अग्रवाल मुख्य महाप्रबंधक ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि पेराई सत्र 2024-25 हेतु किसानों की सुविधा को देखते हुए समय से चीनी मिल को प्रारंभ किया जा रहा है, ताकि किसान भाई गेहूं या उन फसलों की बुवाई समय से कर सकें। साथ ही क्षेत्र में सभी किसान भाइयों का पूरा गन्ना समय पर खरीदकर समय से गन्ना भुगतान किया जाए।बताया कि इस बार 72 लाख कुंतल गन्ना पेराई करने का लक्ष्य भी रखा गया है और संभावित रुपया 250 करोड़ का समय से गन्ना मूल्य भुगतान भी किसान भाइयों को किया जाएगा और बलरामपुर टेलीफोन एप द्वारा किसानों की समस्याओं का तुरंत निदान किया जाएगा और तत्काल गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों के बैंक खातों में भेजा जाएगा।इस मौके पर पवन कुमार चतुर्वेदी महाप्रबंधक गन्ना, मुकेश कुमार झुनझुनवाला महाप्रबंधक, वाणिज्य सहायक महाप्रबंधक, अभियांत्रिकी सहायक, महाप्रबंधक उत्पादन एवं सहायक महाप्रबंधक प्रशासनिक आदि चीनी मिल की ओर से उपस्थित रहे। क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति सहित किसान भारी संख्या में मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News