Balrampur News: बलरामपुर के सोहेलवा वन क्षेत्र में फिर से तेंदुआ का बढा हमला, नवजात बच्ची को बनाया निवाला
Balrampur News: बुधवार को सोहेलवा वन्य जीव प्रभाव के बरहवा रेंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भुजेहरा के मजरे खैरहनिया में एक घुमंतू भिक्षावृत्ति करने वाले के तंबू में घुसकर तेंदुआ ने एक नवजात बच्ची को अपना निवाला बना लिया।;
Balrampur News: बलरामपुर में तीन माह बाद एक बार फिर से तेंदुआ का आतंक शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटे में जिले के सोहेलवा वन क्षेत्र में तेंदूआ आंतक मचाए हुए है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के सोहेलवा वन क्षेत्र के भुजेहरा गांव में बुधवार को मां के बगल में सो रही 19 दिन की नवजात बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया। सूचना के बाद तेंदुआ की तलाश में वन विभाग की दो टीमें लगाई गई है।
इसी तरह से इसके पूर्व बीती रात को सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग रेंज तुलसीपुर अंतर्गत ग्राम लैबुड़वा भोजपुर में 60 वर्षीय जुमाई को तेंदुए ने हमला करके घायल कर दिया। घायल के बेटे गोली ने बताया कि उसके पिताजी शाम को सात बजे घर के लिए सामान लेकर गांव में से घर आ रहे थे। तभी तेंदुए ने उन पर हमला करके घायल कर दिया।जिससे उनके हाथ व पैर में दांत व पंजे के निशान से घाव हो गया। ऐसे में उनका इलाज रात में ही सीएचसी गैसड़ी में कराया गया। इसके साथ तेंदुए ने एक मवेशी पर भी हमला कर दिया है। इसी तरह से तेंदुए ने हरैया में एक महिला को घायल कर दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सोहेलवा वन्य जीव प्रभाव के बरहवा रेंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भुजेहरा के मजरे खैरहनिया में एक घुमंतू भिक्षावृत्ति करने वाले के तंबू में घुसकर तेंदुआ ने एक नवजात बच्ची को अपना निवाला बना लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम जांच कर रही है। पीड़ित हरैया थाना क्षेत्र के वेलास गांव का निवासी है। बता दें कि पीड़ित परिवार खैरहनिया गांव के पास बगीचे में तालाब के भीट पर तंबू लगाकर रहता है तथा आसपास के गांवों में भिक्षावृत्ति करता है। पीड़ित चटीलाल उर्फ चिंवटी प्रसाद ने बताया कि बुधवार सुबह गृहणी गीता अपनी 19 दिन की नवजात बेटी काजल के साथ तंबू कनात में सोई हुई थी तभी अचानक जंगली जानवर तेंदुआ ने घुसकर नवजात काजल को उठाकर गन्ने के खेत में भाग गया।इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।वन कर्मी जब तक पहुंचते देर हो चुकी थी और तेंदुआ 19 दिन की बच्ची को निवाला बना चुका था।
रेंजर राकेश पाठक, वन्यजीव रक्षक आशीष सिंह द्वारा पहुंचकर जांच की जा रही है। उप प्रभागीय वनाधिकारी एमबी सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर वह खुद पहुंचकर जांच किया कौन सा जानवर है। फिलहाल अभी तक तेंदुआ का कोई पग चिह्न नहीं मिला है। घटना किस जानवर ने किया है। इसकी जांच की जा रही है। बताया कि गांव में पिंजरा और टैपिंग कैमरे लगाए जाएंगे। वन अधिकारी डॉ सेम मारन एम ने बुधवार को बताया कि मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात में बारहवां रेंज के भुजेहरा गांव में सती लाल की पत्नी गीता देवी अपनी 19 दिन की बच्ची काजल के साथ राम गोपाल वर्मा के बाग में प्लास्टिक की पन्नी का अस्थाई कमरा बना कर सो रही थी। तभी तेंदुआ बच्ची को उठा ले गया। आहट पाकर गीता देवी उठी तो उसने देखा कि बच्ची उसके पास नहीं थी। शोर मचाने पर गांव वालों ने बच्ची की तलाश शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।
डीएफओ ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की दो टीमें तेंदुए की तलाश में लगाई गई हैं। मौके से अभी तक कोई पदचिन्ह नहीं मिले है। उन्होंने बताया कि गांव के पास पिंजड़ा लगाया जा रहा है। वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में लगी हुई है। गांव के आसपास ट्रैकिंग कैमरे लगाए जा रहे है ताकि हमला करने वाले जानवर को पकड़ा जा सके। उधर 24 घंटे से सोहेलवा वन क्षेत्र में जंगली जानवरों के बढ़े हमले से सब ग्रामीण भय भीत है। ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन जंगली जानवरों ग्रामीणों पर आक्रमण कर रहे हैं।इसको लेकर वन विभाग और जिला प्रशासन को स्थाई हल निकालना चाहिए।बाद में लकीर पिटने से समास्या का कोई स्थाई हल नहीं निकलने वाला है।