Balrampur News: अक्षय नवमी पर गाजे-बाजे के साथ झारखंडी मंदिर से निकला पंचकोसी परिक्रमा जुलूस
Balrampur News: इस दौरान श्रद्धालुओं को जगह-जगह लोगों ने स्टाल लगाकर प्रसाद और पेयजल की व्यवस्था दी। साथ ही गौशाला मंदिर में मारवाड़ी युवा मंच के तरफ से छोला चावल व भगवती गंज नगर के सहयोग से लंच पैकेट भी वितरित किया गया
Balrampur News: बलरामपुर मे 112 वें कार्तिक शुक्ल अक्षय नवमी पर झारखंडी मंदिर से पंचकोसी परिक्रमा यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। अक्षय नवमी परिक्रमा कमेटी की ओर से निकले जुलूस को बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम, कैलाश नाथ शुक्ला विधायक तुलसीपुर, अक्षय नवमी परिक्रमा कमेटी के अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल, समिति के महामंत्री तुलसीश दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, बाबा विष्णु गिरी विनय गिरी, सोनू गिरी, मंगल बाबू रघुनाथ शुक्ला, अवधेश मिश्रा, राज कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रितपाल सिंह, कृष्ण गोपाल गुप्ता, अजय श्रीवास्तव विनोद गिरी, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक, संदीप उपाध्याय, अक्षय शुक्ला आदि ने महादेव की पूजा-अर्चना के बाद परिक्रमा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
परिक्रमा से पूर्व समिति के पदाधिकारियों ने भोलेनाथ की आराधना और गोदान किया। परिक्रमा यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही है। परिक्रमा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए यात्रा मार्गों पर जलपान की व्यवस्था की गई। इसके पूर्व रविवार की सुबह आठ बजे झारखंडी मंदिर में एकत्र श्रद्धालुओं ने गौपूजन कर खिचड़ी दान किया, जिसमें जुलूस वीर विनय चौराहा, लक्ष्मी नारायण मंदिर चौक, मेजर चौराहा, कालीथान, बिजलीपुर मंदिर, रानी तालाब, तुलसीदास पोखरा, दिपवाबाग, नहर बालागंज, झारखंडेश्वर मंदिर धर्मपुर होते हुए जुलूस भगवतीगंज हनुमान गौशाला मंदिर पहुंची।
इस दौरान श्रद्धालुओं को जगह-जगह लोगों ने स्टाल लगाकर प्रसाद और पेयजल की व्यवस्था दी। साथ ही गौशाला मंदिर में मारवाड़ी युवा मंच के तरफ से छोला चावल व भगवती गंज नगर के सहयोग से लंच पैकेट भी वितरित किया गया, जिसमें अक्षय नवमी परिक्रमा कमेटी के अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल महामंत्री तुलसीश दुबे, भीम सिह आदि लोगों को सुनील गुप्ता, महेश अग्रवाल, ओम प्रकाश गुप्ता, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर ने अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। जिसमें महेश अग्रवाल,ओम प्रकाश गुप्त, वेद प्रकाश,पंडित जय नारायण शर्मा, गौ सेवक रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी, योगेश अग्रवाल आदि लोंगो ने प्रसाद वितरित किया जिसमें श्याम किशोर गुप्ता, डी के पांडे डब्लू, निशांत चौहान, बाबादीन तिवारी सोनू गिरि विनय गिरि, ओम प्रकाश गिरि नारायण बाबा, लकी कमलापुरी व मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अमन अग्रवाल, रजत अग्रवाल अंकित अग्रवाल विक्की माहेश्वरी सत्यम अग्रवाल आयुष अग्रवाल अनु अग्रवाल शुभम अग्रवाल आदि लोगों का बड़ा सहयोग रहा।