Balrampur News : पुलिस ने साइबर ठगी के दो आरोपियाें को गिरफ्तार किया, ऐसे देते थे घटनाओं को अंजाम
Balrampur News : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले दो अंतरराज्यीय आरोपियों को दबोच लिया है।
Balrampur News : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले दो अंतरराज्यीय आरोपियों को दबोच लिया है। उनके पास से 60 हजार रुपए की नकदी, चार मोबाइल व कूटरचित दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने गुरुवार को घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि फुलवरिया बाइपास विशुनापुर निवासी आनंद कुमार ने विगत 25 अक्तूबर, 2024 को तहरीर दी थी। उसमें बताया था कि उन्हें व उनके मित्र विनय तिवारी को फर्जी प्रपत्र देकर साइबर अपराधियों ने पोषण ट्रैकर एप से गर्भवती को छह हजार रुपए देने का झांसा दिया और उनके खाते से 20 हजार रुपए ठग लिए। इसके साथ ही आनंद का बैंक खाता भी फ्रीज हो गया। इसी तरह से शहर के अजीत मोबाइल शॉप, मिश्रा सीएससी सेंटर और आराध्या मोबाइल शॉप भगवतीगंज से भी ठगी की गई है।
एसपी ने कहा कि तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। एएसपी योगेश कुमार के नेतृत्व में सीओ यातायात डीके श्रीवास्तव एवं प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना आरपी यादव की टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम ने गुरुवार को हादुरापुर पेट्रोल पंप के पास से अंतर राज्यीय साइबर अपराधी सच्चिदानंद मंडल निवासी झिलुआ जगदीशपुर, थाना बुढ़ई, जनपद देवघर झारखंड और दीपक वर्मा निवासी झूरीकुइंया थाना खरगूपुर, जनपद गोंडा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 60 हजार रुपए की नकदी, चार मोबाइल, चार कूटरचित आधार कार्ड व पांच कूटरचित आधार कार्ड की छायाप्रति बरामद हुई हैं।
आरोपी सच्चिदानंद मंडल ने पूछताछ में बताया कि मेरे गांव झिलुआ जगदीशपुर के 20 लड़के साइबर ठगी करते हैं। मेरे मौसी की शादी दीपक वर्मा के गांव झूरीकुइंया में हुई है। मौसी के यहां आते रहते हैं। इस दौरान दीपक से दोस्ती करके उसे साइबर ठगी में शामिल कर लिया गया था। बताया कि दोनों ने मिलकर जिले के चार दुकानदारों से 98 हजार 999 रुपए की साइबर ठगी की है। बताया कि दोनों दिसंबर 2023 में झारखंड के साइबर थाना गिरीडीह में ठगी के मामले में जेल भी जा चुके हैं। ये दोनों आरोपी झारखंड में अपराध करके बलरामपुर व बलरामपुर में अपराध करके झारखंड भाग जाते हैं। एसपी ने बताया कि सच्चिदानंद व दीपक वर्मा के विरुद्ध झारखंड तथा बलरामपुर जनपद के साइबर थाने में ठगी के चार-चार मामले दर्ज हैं।