Balrampur News: तराई में कोहरे का असर शुरू, कोहरे से ट्राला से भिड़ी रोडवेज बस, एक महिला की मौत, पांच घायल
Balrampur News: तराई के बलरामपुर जिले में सोमवार को घने कोहरे के कारण बलरामपुर डिपो की बस कानपुर से बढ़नी यात्रियों को लेकर जा रही थी। रास्ते में रजडेरवा चौराहे के पास सामने खड़ी ट्रक से जाकर भिड़ गई।
Balrampur News: तराई में दीपावली के बाद मौसम ने अचानक करवट ले ली है। हल्की ठंड शुरू हुई तो सोमवार से मौसम पूरी तरह से बदल गया। इससे न केवल वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है बल्कि घने कोहरे से दुर्घटनाएं भी होनी शुरू हो गई हैं।तराई के बलरामपुर जिले में सोमवार को घने कोहरे के कारण बलरामपुर डिपो की बस कानपुर से बढ़नी यात्रियों को लेकर जा रही थी। रास्ते में रजडेरवा चौराहे के पास सामने खड़ी ट्रक से जाकर भिड़ गई। इससे एक महिला की मौत हो गई जबकि पांच अन्य यात्री बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं रोडवेज बस का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मिली सूचना के अनुसार सोमवार को बलरामपुर डिपो की बस कानपुर से बढनी 25 यात्रियों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान रजडेरवा चौराहे के पास सामने खड़ी ट्रक से घने कोहरे के चलते जाकर भिड़ गई। इसमें छह यात्री उर्मिला 50 वर्षीय निवासी तुलसियापुर शोहरतगढ़, रामनिवास तुलसियापुर शोहरतगढ़(पति-पत्नी), विष्णु 35 निवासी नेपाल, सांवरी 65 वर्षीय सिद्धार्थ नगर, सनी 32 वर्षीय सिद्धार्थ नगर, राजेश (शिक्षक) 32 वर्षीय कानपुर देहात घायल हो गए।सूचना पर घायलों को स्थानीय पुलिस द्वारा दो एंबुलेंस से सीएचसी गैसडी़ लाया गया। गंभीर अवस्था में घायल उर्मिला, रामनिवास, विष्णु को प्राथमिक उपचार के बाद मेमोरियल हॉस्पिटल बलरामपुर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उर्मिला की मौत हो गई।
सीएचसी अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि सांवरी सनी, राजेश को हल्की चोटें आई थी जिनका इलाज करके छोड़ दिया गया है। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षित यात्रियों को दूसरे बस से भेज दिया गया है। वहीं रोडवेज चालक बस छोड़कर फरार हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक अमित कुमार सोनीपत से प्लास्टिक का दाना लेकर सोनौली बॉर्डर नेपाल जा रहा था। रजडेरवा के पास ट्रक चालक ने सड़क के किनारे ट्रक खड़ी करके टायर से गिट्टी आदि निकल रहा था। इतने में अनियंत्रित रोडवेज ने पीछे से आकर जोरदार ठोकर मार दी जिस कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय निवासी रामकृष्ण, रामप्रकाश, राज किशोर, रमेश कुमार, रमापति, वीपी सिंह आदि ने बताया कि घटना के समय यात्रियों द्वारा शोर मचाने पर लोगों को बाहर निकाला गया और घायलों को एंबुलेंस से भेजा गया है।