Balrampur News: यूपी बोर्ड की 10वीं में तबस्सुम बानों बनी टॉपर, 12वीं में शिवम जयसवाल ने प्रथम स्थान किया हासिल
Balrampur: यूपी बोर्ड वर्ष 2024 के परीक्षा परिणाम 10वीं की परीक्षा में एचआरए इंटर कॉलेज उतरौला की तबस्सुम बानो ने 96.17% अंको के साथ जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।;
Balrampur News: यूपी बोर्ड वर्ष 2024 के परीक्षा परिणाम 10वीं की परीक्षा में एचआरए इंटर कॉलेज उतरौला की तबस्सुम बानो ने 96.17% अंको के साथ जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। 12वीं की परीक्षा में हाजी स्माइल इंटर कॉलेज सादुल्लाह नगर के छात्र शिवम जायसवाल ने 95.60% अंको के साथ जिले में बाजी मारी है।
वहीं दसवीं की परीक्षा में दूसरे नंबर पर न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक इंटर कॉलेज परसा पलईडीह के छात्र शिवम 95.83% अंक के साथ रहे हैं। जबकि दशवीं में तीसरा स्थान स्कॉलर एकेडमी इंटर कॉलेज उतरौला के छात्र मोहम्मद असद ने 95.67% अंकों के साथ प्राप्त किया है।
वहीं पर 12वीं की परीक्षा में दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 95.40% अंको के साथ कुबेरमती पांडेय मेमोरियल इंटर कॉलेज श्रीदत्त गंज की छात्रा अन्विता पांडेय तथा इनामुल चर्च इंटर कॉलेज उतरौला के छात्र अन्वेष वर्मा रहे हैं।
तीसरे स्थान रहे ये-
12वीं की परीक्षा में तीसरे स्थान पर भी संयुक्त रूप से 95.20% अंको के साथ के एल वर्मा इंटर कॉलेज नया नगर के की छात्रा रोली वर्मा तथा श्री सद्गुरु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज रमनगरा लालपुर की छात्रा निलाक्षी देवी रही हैं। प्रदेश के टापरों की सूची में जिले के किसी भी परीक्षार्थी को कोई स्थान नहीं मिला है।