Balrampur News: बलरामपुर में राम जानकी शिव मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी, श्रद्धालुओं ने जाम लगाकर किया प्रदर्शन
Balrampur News: मथुरा बाजार स्थित राम जानकी शिव मंदिर से चोर अष्टधातु की राम, जानकी व लक्ष्मण की प्रतिमा के साथ ही लड्डू गोपाल की मूर्ति बीती रात चोरी कर ले गए।;
Balrampur News: जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं। जिले के थाना ललिया क्षेत्र के मथुरा बाजार स्थित राम जानकी शिव मंदिर से चोर अष्टधातु की राम, जानकी व लक्ष्मण की प्रतिमा के साथ ही लड्डू गोपाल की मूर्ति बीती रात चोरी कर ले गए। इसके बाद बुधवार को भड़के श्रद्धालुओं ने खुलासे की मांग को लेकर मथुरा बाजार में दुकानें बंद कर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझाकर मामला शांत कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात मथुरा बाजार स्थित राम जानकी शिव मंदिर से चोर अष्टधातु की राम, जानकी व लक्ष्मण की प्रतिमा के साथ ही लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी कर ले गए। बुधवार को सुबह जब मंदिर खोला गया तो सभी मूर्तियां गायब मिलीं। पुजारी ने इसकी सूचना मंदिर संरक्षक बीरबल उर्फ हरिराम कसौंधन को दी।मौके पर पहुंचे संरक्षक वास्तविक स्थिति देखकर दंग रह गए। आनन -फानन में अन्य श्रद्धालुओं और मंदिर के सदस्यों और दुकानदारों को सूचना दी। जिसके बाद सैकड़ों लोगों ने एकठ्ठा होकर बाजार में दुकान बंद करके धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और पुलिस प्रशासन से मूर्तियों की चोरी का खुलासा करने और वापस दिलाने की मांग करने लगे।
मंदिर के संरक्षक बीरबल उर्फ हरिराम कसौंधन ने बताया कि मंगलवार की रात सैकड़ों साल पुराने मंदिर में राम, जानकी, लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्ति व लड्डू गोपाल की प्रतिमा चोरी हो गई। बताया कि उनका बेटा आशीष और पुजारी ने जब मंदिर का ताला खोला तो देखा कि मंदिर से मूर्ति गायब थी। पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस अफसरों को सूचना दी गई।उन्होंने बताया कि चोरी से आक्रोशित लोगों ने धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया, जिसके बाद सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया है कि लोगों की मांग है कि चोरी का खुलासा होना चाहिए और बाजार में अन्य सुरक्षा व्यवस्था बढाई जाए। जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
उन्होंने बताया कि बुधवार को बाजार में मूर्ति चोरी की जानकारी अन्य लोगों को हुई। इसके बाद व्यापारियों ने दुकानें बंद कर सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। व्यापारी चोरी की गई मूर्ति की बरामदगी की मांग कर रहे हैं। बाद में पुलिस अफसरों ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। और आश्वासन दिया है कि जल्द चोरी की घटना का खुलासा करके मंदिर की मूर्ति बरामद कराई जाएगी। साथ ही बाजार में सुरक्षा व्यवस्था और बढाई जायेगी।