मेरठ: स्वाइन फ्लू की दहशत के चलते स्कूलों में सामूहिक प्रार्थना पर लगी रोक

Update:2017-08-19 09:39 IST

मेरठ: स्वाइन फ्लू की दहशत के चलते शहर के पब्लिक स्कूलों में स्वाइन फ्लू की जानकारी दी जा रही है। बच्चों को इसके लक्षण और बचाव के बारे में बताया जा रहा है।

स्कूलों में स्वाइन फ्लू से बचने के लिए ​प्रिंट आउट भी लगाए गए हैं। वहीं सामूहिक प्रार्थना पर रोक लगा दी गई है। कक्षाओं में प्रार्थना की जा रही है।

नोटिस बोर्ड लगाकर दी जा रही जानकारी

-जनपद में स्वाइन फ्लू का कहर लगातार जारी है। जनपद में रोजाना स्वाइन फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं।

-स्कूलों में शासन का आदेश का शुरू हो गया है। बच्चों को स्वाइन फ्लू के बारे में जानकारी दी जा रही है। उनके लक्षण और बचाव के बारे में बताया जा रहा है।

-नोटिस बोर्ड पर स्वाइन फ्लू से संबधित जानकारी दी गई है। जिसमें बचाव के बारे में बताया गया है।

-स्वास्थ्य विभाग ने प्रार्थना कक्षाओं में कराने के निर्देश दिए हैं। अब प्रार्थना सभा कक्षाओं में होने लगी है।

-शास्त्रीनगर स्थित एमपीजीएस की प्रधानाचार्य डॉ. मृणालिनी अनंत ने बताया कि बच्चों को स्वाइन फ्लू का संक्रमण न लगे, इसके लिए आदेश के मुताबिक कक्षाओं में प्रार्थना शुरू हो गई है।

Tags:    

Similar News