Banda News: सीट बढ़ोतरी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू

Banda News: पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में आज से अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू हुई है।

Report :  Anwar Raza
Update: 2022-09-22 14:21 GMT

अनशन पर बैठे छात्र। 

Banda News: अशोक लाट के नीचे अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठे छात्र नेता सनी पटेल (Student leader Sunny Patel) ने कहा कि पिछले 2 सप्ताह से छात्र आंदोलित हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई न होने की वजह से छात्रों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि पिछले सत्र प्रवेश 2021-22 में महाविद्यालय को मूल सीटों के अलावा दो सेक्शन बढ़ाए गए थे लेकिन इस वर्ष प्रवेश में दो सेक्शन वापस कर लिए गए हैं, जिससे सैकड़ों छात्र-छात्राओं का प्रवेश हो पाना संभव नहीं है। सीट वृद्धि की मांग को लेकर छात्र आंदोलित हैं। छात्रों ने चेतावनी दी है कि जब तक पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय (Pandit Jawaharlal Nehru College) के प्राचार्य सीट वृद्धि के लिए विश्वविद्यालय को मांग पत्र नहीं लिख रहे है।

छात्र नेता सनी पटेल ने लगाया आरोप

छात्र नेता सनी पटेल ने आरोप लगाया है कि महाविद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक एवं समस्त कर्मचारी अपनी मिलीभगत के द्वारा अपने सभी सगे संबंधियों व रिश्तेदारों के छात्र छात्राओं का प्रवेश लगातार मनमाने तरीके से कर रहे हैं, जिसकी प्रशासन द्वारा जांच होनी चाहिए।

आज अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर प्रथम दिन

आज अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर प्रथम दिन छात्र संघ के पूर्व महामंत्री सनत सिंह व छात्र नेता सुशील द्विवेदी (student leader Sushil Dwivedi) ने माला पहनाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरन छात्र अभिषेक प्रताप, अवधेश सेन, रचित गिरी, रोशन, अमित, श्याम बिहारी आदि अनशन कारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News