Banda News: बांदा में फिर टप्पेबाजी, LIC एजेंट का बैग छीनकर भागे चोर, सीसीटीवी फुटेज वायरल
Banda News: बांदा में 24 घंटे के भीतर दूसरी टप्पेबाजी की घटना में एक LIC एजेंट का बैग छीनकर चोरों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दे दी है।;
बांदा में LIC एजेंट का बैग छीनकर ले भागे चोर, सीसीटीवी फुटेज वायरल: Video- Newstrack
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा में 24 घंटे की भीतर दूसरी टप्पेबाजी (snatching in Banda) की घटना सामने आई है। एक LIC एजेंट का बैग छीनकर चोरों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दे दी है। चोरों ने सेकंडों में यह घटना कारित की जो सीसीटीवी में कैद हो गयी। फुटेज में चोर बैग लेकर जाता स्पष्ट दिखाई दे रहा है। एजेंट की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके सीसीटीवी के आधार पर चोरों की खोजबीन शुरू कर दी है।
सीसीटीवी में चोरी की घटना कैद
मामला अतर्रा थाना के पॉश इलाके के चौक बाजार का है। DSP आनंद पांडेय ने बताया कि अतर्रा थाना के चौक बाजार से एक LIC में काम करने वाले व्यक्ति का कुछ लोग बैग ले गए हैं, आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये जा रहे हैं, मामले में केस दर्ज करके विधिक कार्यवाही की जा रही है।