Banda News : जेल से छूटकर आए पिता की प्रताड़ना से परेशान दो बहनों ने खाया जहर, एक की मौत
बांदा में कलयुगी पिता से त्रस्त दो बहनों ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। जिससे एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी का इलाज चल रहा है। आरोपी पिता हाल ही में जेल काटकर बाहर आया है।
Banda News : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू थाना अंतर्गत पंडरी गांव निवासी दो सगी बहनों ने जहर खा ली। जिससे एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी का इलाज राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। मेडिकल कॉलेज में भर्ती लड़की ने बताया कि उसके पिता आए दिन दोनों बहनों के साथ मारपीट किया करते थे। हाल ही में उसने कुल्हाड़ी से काटकर जान से मार देने की बात भी कही। जिससे परेशान होकर दोनों बहनों ने जहर खा लिया।
क्या है मामला?
यह घटना यूपी के बांदा जिले की है। यहां एक कलयुगी पिता से त्रस्त दो बहनों ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। जिससे एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि आरोपी पिता कुछ दिन पहले ही हत्या के आरोप में जेल काटकर बाहर आया है। हत्यारे पिता की नजर एक बार फिर अपनी दोनों बेटियों की हत्या करने पर थी। जिसकी भनक उन दोनों को भी लग गई। पिता के हाथों मरने से बेहतर उन्होंने जहर खाकर जान देना उचित समझा। इसीलिए घर में रखी सल्फास की गोली खा ली।
एसपी से गुहार, पिता-चाचा से जान को खतरा
इस घटना में बड़ी बहन प्रियंका की मौत हो चुकी है। दूसरी बहन का इलाज राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, बांदा में चल रहा है। मेडिकल कॉलेज में भर्ती लड़की ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह अपने पिता की प्रताड़ना से परेशान होकर जान देना चाहती है। पीड़िता ने बांदा के एसपी से भी गुहार लगाई है, कि उसके पिता और चाचा को जेल भेजकर उसे इंसाफ दिलाए।