Banda News: विराट इनामी दंगल में दिल्ली के पहलवान ने जीता इनाम

Banda News: दंगल कमेटी द्वारा विजयी पहलवान को 21000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।;

Report :  Om Tiwari
Update:2024-10-18 13:36 IST

विराट इनामी दंगल में दिल्ली के पहलवान ने जीता इनाम   (photo: social media )

Banda News: बांदा जनपद के कस्बा कमासिन में थाना बाबा नवयुवक रामलीला समिति कमासिन द्वारा विनोबा इंटर कॉलेज के खेल मैदान में करीब डेढ़ सौ साल पुराने दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जनपदों से आए पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाकर दर्शकों की खूब वाह वाही लूटी तथा दर्शकों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पहलवानों की हौसला अफजाई की।

दंगल में बांदा चित्रकूट सपासांसद श्रीमती कृष्णा सिंह पटेल क्षेत्रीय विधायक विशंभर सिंह यादव ,पूर्व मंत्री शिव शंकर सिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत यादव, श्रीमती किरण यादव भी मौजूद रहीं। जिन्होंने पहलवानों का हाथ मिलवा कर कुश्ती कराई। जिसमें सुदामा (मऊ) ने अवधेश (महोबा) को राममिलन (मऊ) टिटिहरा ने प्रकाश (बांदा) रामबाबू सर धुआ ने अजय (रायबरेली) संतोष (किशनपुर) ने महेंद्र (प्रतापगढ़) अंशु अरमान ने हंस (बबेरू) विमल अरमान ने अनिल (उत्तमपुर ) आलोक (मर्का) ने हुकुम (हमीरपुर) को चारों खाने चित किया। वहीं राधेश्याम (मिरगनी), वीरेंद्र कुमार (मऊ), राजेश (मरका), हुकुमचंद (हमीरपुर), सौरभ (दिल्ली ) , मंगे (मथुरा), चंद्रशेखर (बबेरू ) , सुरेश (मर्का), र्शिवमंगल बड़ोखर गोली मर्का आदि पहलवानों के मध्य कुश्ती बराबरी पर छूटी।

ये सभी रहे मौजूद 

सबसे आकर्षक और इनामी कुश्ती सौरभ (दिल्ली) और मंगे (मथुरा) के मध्य रही। जिसमें दंगल कमेटी द्वारा विजयी पहलवान को 21000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इन दोनों पहलवानों के मध्य जोरदार मुकाबला देखने को मिला। जिसका दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस कुश्ती में दिल्ली के पहलवान ने मथुरा के पहलवान को चारों खाने चित्त कर दिया और कमेटी द्वारा नगद 21000 का इनाम प्राप्त किया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य हमराहियों के साथ अंत तक मौजूद रहे। संचालन बच्चू लाल यादव तथा दंगल कमेटी के अध्यक्ष बसंत लाल यादव, प्रधान श्रीमती रागनी गुप्ता, प्रधान पति अरविंद गुप्ता, चंद्रकांत यादव, छेदीलाल गुप्ता, पुत्तन सिंह सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News